Thursday, 30 August 2018

अब मच्छरों को भगाने का भी काम करेगा आपका स्मार्टफोन, जानिए- कैसे


अब मच्छरों को भगाने का भी काम करेगा आपका स्मार्टफोन, जानिए- कैसे

अब मच्छरों को भगाने का भी काम करेगा आपका स्मार्टफोन, जानिए- कैसे

नई दिल्ली (जेएनएन)। बरसात का मौसम आते ही हम सबके लिए मच्छर सबसे बड़ी परेशानी बन जाते हैं। घर में हो या पार्क में, बाजार में हो या ऑफिस में ऐसी कोई जगह नहीं जहां आप मच्छरों के हमले से बच पाएं। मच्छरों से कई जानलेवा बीमारियों को जन्म होता है जैसे- डेंगू और चिकनगुनिया आदि। ऐसे में इनसे बचने के लिए आप तमाम उपाय करते है। केमिकल से लेकर मच्छर भगाने वाली टिकिया तक सब बेअसर साबित होने लगे है।
लेकिन वहीं यह कहावत है कि बगल में छोरा, शहर में ढिंढ़ोरा। जी हां हम आपको एक ऐसी ही तरकीब बताने जा रहे है, जिसका इस्तेमाल से आप मच्छरों से निजात पा सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन से आसानी से मच्छरों से छूटकारा पा सकते हैं। आपको ये बात थोड़ी अजीब लग रही होगी, लेकिन ये कोई मजाक नहीं है। इसके लिए आपको बस एक ऐप डाउनलोड करना होगा।
चैन से सोना है तो करें एप डाउपलोड 
दरअसल एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन तैयार की गई है जो हाई फ्रीक्वेंसी की आवाजें निकालती है। मच्छर इस फ्रीक्वेंसी की आवाज को पसंद नहीं करते हैं और दूर भागते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर में मौजूद है। इस एप्लीकेशन का नाम Hertzier है। इस एप्लीकेशन की मदद से सीमित क्षेत्र में मच्छरों और कीट-पतंगों की संख्या का भी पता लगाया जा सकता है।
'एम ट्रैकर' पता लगाएगा किस एरिया में है सबसे ज्यादा मच्छर
'एम ट्रैकर' नाम के इस फीचर की मदद से मच्छरों की संख्या किस एरिया में ज्यादा है इससे संबंधित एक नक्शा भी तैयार किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद बटन को ऑन करना पड़ता है। इसके बाद नीली रोशनी फैल जाती है और साथ ही आवाज निकलने लगती है। इस आवाज के कारण मच्छर उस एरिया से दूर रहते हैं। इस एप्लीकेशन को बनाने वाले इंजीनियरों ने बताया कि यह आवाज मनुष्य और कुत्तों को परेशान नहीं करती है। हालांकि इस ऐप से निकलने वाली आवाज को जरूरत के हिसाब से बढ़ाया और घटाया जा सकता है।
10 हजार से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया Hertzier
इन्हीं फीचर्स के चलते 'Hertzier' ऐप को अब तक 10 हजार से भी ज्यादा लोग अपने फोन पर डाउनलोड कर चुके हैं। 'Hertzier' ऐप का साइज 4.7 MB है। इसके लिए फोन में 2.3 से ज्यादा का एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का होना जरूरी है। यानि कि बिना किसी केमिकल के साइड इफेक्ट के, ज्यादा पैसे खर्च किए बिना आप कहीं भी और कभी भी मच्छरों से बच सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...