आखिरकार भारत में दिखी ह्यूंदै कैरलीनो, जानें कितनी हो सकती है कीमतआखिरकार भारत में दिखी ह्यूंदै कैरलीनो, जानें कितनी हो सकती है कीमत
साल 2016 के ऑटो एक्सपो में झलक दिखाए जाने के बाद से ही भारतीय ग्राहक ह्यूंदै की कैरलीनो का इंतजार कर रहे हैं। एसयूवी के तगड़े लुक के साथ यह गाड़ी भारत में फोर्ड इकोस्पोर्ट को टक्कर देगी। इस सेगमेंट में विटारा ब्रेजा के साथ मारुति भी अपनी धाक जमा चुकी है, वहीं 2017 में लॉन्च हुई नेक्सॉन के साथ टाटा भी इन गाड़ियों से मुकाबला कर रही है। अब भारत में कैरलीनो का रेडी वर्जन देखा गया है।
अप्रैल 2019 में इस गाड़ी के लॉन्च होने की उम्मीद है। इस गाड़ी का रेडी वर्जन ऑटो एक्स्पो में दिखाए गए कॉन्सेप्ट वर्जन से थोड़ा अलग है। हालांकि, गाड़ी में स्पेस कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही है लेकिन इसके डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है। भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किए गए हैं। यूएस और कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल के मुकाबले भारतीय मॉडल में हेडलैम्प को थोड़ा नीचे रखा गया है।
पढ़ें: 7 हॉट इलेक्ट्रिक कार, जिनका भारत में है इंतजार
यह गाड़ी ह्यूंदै एलीट i20 पर बेस्ड है। ऐसे में इसके कई फीचर्स उसके समान हो सकते हैं। इस गाड़ी में पावरस्ट्रेन, 1.4 लीटर डीजल टर्बो इंजन होने का अनुमान है। इस गाड़ी की कामत 8.5 से लेकर 11.5 लाख रुपये तक हो सकती है।
No comments:
Post a Comment