प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में आप लाभार्थी है या नहीं? ऐसे करें पता
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुर
- Last updated: Sun, 23 Sep 2018 07:24 PM IST
मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना यानी जन आरोग्य योजना का रविवार को रॉची से प्रधानमंत्री एवं गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य शुभारंभ किया। इस योजना के जरिए देश के 10 करोड़ परिवार एवं गोरखपुर जिले में तकरीबन 3 लाख परिवार इस योजना का लाभ पाएंगे। उन्हें प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। जिन वीपीएल परिवारों का नाम योजना अंतर्गत पूर्व में चिन्हित किया गया है, योजना के अंतर्गत लाभार्थी माने जाएंगे। इस योजना का लाभ कैसे उठाएं और इसका फायदा आपकों मिलेगा या नहीं, हम आपको बताते हैं।
ऐसे जाने योजना का फायदा आपको मिलेगा या नहीं
यह जानने के लिए सबसे पहले सरकार की वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करते ही होम पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने का आप्शन मिलेगा। उसके ठीक नीचे आपको कैप्चा दिखाई देगा, जिसमें दिए गए नंबरों को आपको खाली बॉक्स में भरना होगा। उसके बाद 'जेनरेट ओटीपी' ऑप्शन पर क्लिक करिए। वहां क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर जाएगा, जिससे वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई कर लें। एक नया पेज खुल कर आएगा अपने राज्य के नाम का चयन कर अपना अपना मोबाइल नंबर या कोई दूसरी उपलब्ध जानकारी डाल कर अपने नाम को सर्च कर सकते हैं।
मोबाइल नम्बर और राशन कार्ड से भी तलाश संभव
वेबसाइट पर नाम रजिस्टर हो जाए तो अपने राशन कार्ड या मोबाइल नंबर की मदद से ये पता कर सकते हैं कि आपको इस योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं मिल रहा है। हालांकि वेबसाइट पर सिर्फ उन्हीं लोगों का नाम दिखाई देगा, जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर या राशन कार्ड नंबर जमा कराया था। दरअसल, हाल ही में इस योजना के लिए जनपद में अभियान चलाया गया था, जिसमें सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना डाटाबेस के आधार पर लोगों से उनका मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर मांगा गया था।
न दिखे नाम तो घबराने की जरूरत नहीं
वेबसाइट पर नाम नहीं दिख रहा तो डाटाबेस में अपना नाम, पिता का नाम, लिंग और राज्य का नाम अंकित करना होगा। इसके बाद सर्च करने पर आपका नाम आ जाएगा, फिर आप 'गेट एसएमएस' ऑप्शन पर क्लिक किजिए। उसके पश्चात मैसेज जाएगा, जिसमें एक नंबर मिलेगा। उस नंबर को आप संभाल कर रख लें, क्योंकि यह भविष्य में काम आने वाला है। जन सेवा केंद्र से भी जानकारी ली जा सकती है। रहां से ई कार्ड प्रिंट और लेमिनेशन करने पर सिर्फ 30 रुपये का भुगतान करना होगा।
आयुष्मान मित्र ने करें संपंर्क
ये सब करने के बाद भी आपका नाम सर्च करने पर नहीं आ रहा है तो तो 'आयुष्मान मित्र' से संपर्क करें। इसके लिए जरूरी दस्तावेज जमा कराएं। आयुष्मान मित्र की नियुक्ति सभी अस्पतालों में हो चुकी है। इसके अलावा जनपद में 25 के करीब निजी अस्पताल में भी आयुष्मान मित्र की नियुक्ति की गई है। योजना की अधिक जानकारी एवं समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-1800-4444 पर सुबह 6 से शाम 6 बजे तक फोन कर सकते हैं। इसके अलावा भारत सरकार के कॉल सेंटर 14555 पर किसी भी समय जानकारी ले सकते हैं।
- Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुर
- Last updated: Sun, 23 Sep 2018 07:24 PM IST
मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना यानी जन आरोग्य योजना का रविवार को रॉची से प्रधानमंत्री एवं गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य शुभारंभ किया। इस योजना के जरिए देश के 10 करोड़ परिवार एवं गोरखपुर जिले में तकरीबन 3 लाख परिवार इस योजना का लाभ पाएंगे। उन्हें प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। जिन वीपीएल परिवारों का नाम योजना अंतर्गत पूर्व में चिन्हित किया गया है, योजना के अंतर्गत लाभार्थी माने जाएंगे। इस योजना का लाभ कैसे उठाएं और इसका फायदा आपकों मिलेगा या नहीं, हम आपको बताते हैं।
ऐसे जाने योजना का फायदा आपको मिलेगा या नहीं
यह जानने के लिए सबसे पहले सरकार की वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करते ही होम पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने का आप्शन मिलेगा। उसके ठीक नीचे आपको कैप्चा दिखाई देगा, जिसमें दिए गए नंबरों को आपको खाली बॉक्स में भरना होगा। उसके बाद 'जेनरेट ओटीपी' ऑप्शन पर क्लिक करिए। वहां क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर जाएगा, जिससे वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई कर लें। एक नया पेज खुल कर आएगा अपने राज्य के नाम का चयन कर अपना अपना मोबाइल नंबर या कोई दूसरी उपलब्ध जानकारी डाल कर अपने नाम को सर्च कर सकते हैं।
मोबाइल नम्बर और राशन कार्ड से भी तलाश संभव
वेबसाइट पर नाम रजिस्टर हो जाए तो अपने राशन कार्ड या मोबाइल नंबर की मदद से ये पता कर सकते हैं कि आपको इस योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं मिल रहा है। हालांकि वेबसाइट पर सिर्फ उन्हीं लोगों का नाम दिखाई देगा, जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर या राशन कार्ड नंबर जमा कराया था। दरअसल, हाल ही में इस योजना के लिए जनपद में अभियान चलाया गया था, जिसमें सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना डाटाबेस के आधार पर लोगों से उनका मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर मांगा गया था।
न दिखे नाम तो घबराने की जरूरत नहीं
वेबसाइट पर नाम नहीं दिख रहा तो डाटाबेस में अपना नाम, पिता का नाम, लिंग और राज्य का नाम अंकित करना होगा। इसके बाद सर्च करने पर आपका नाम आ जाएगा, फिर आप 'गेट एसएमएस' ऑप्शन पर क्लिक किजिए। उसके पश्चात मैसेज जाएगा, जिसमें एक नंबर मिलेगा। उस नंबर को आप संभाल कर रख लें, क्योंकि यह भविष्य में काम आने वाला है। जन सेवा केंद्र से भी जानकारी ली जा सकती है। रहां से ई कार्ड प्रिंट और लेमिनेशन करने पर सिर्फ 30 रुपये का भुगतान करना होगा।
आयुष्मान मित्र ने करें संपंर्क
ये सब करने के बाद भी आपका नाम सर्च करने पर नहीं आ रहा है तो तो 'आयुष्मान मित्र' से संपर्क करें। इसके लिए जरूरी दस्तावेज जमा कराएं। आयुष्मान मित्र की नियुक्ति सभी अस्पतालों में हो चुकी है। इसके अलावा जनपद में 25 के करीब निजी अस्पताल में भी आयुष्मान मित्र की नियुक्ति की गई है। योजना की अधिक जानकारी एवं समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-1800-4444 पर सुबह 6 से शाम 6 बजे तक फोन कर सकते हैं। इसके अलावा भारत सरकार के कॉल सेंटर 14555 पर किसी भी समय जानकारी ले सकते हैं।
- Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो
No comments:
Post a Comment