Sunday, 23 September 2018

Asia Cup 2018: पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंद कर भारत फाइनल में पहुंचा

Asia Cup 2018: पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंद कर भारत फाइनल में पहुंचा

बल्लेबाजी के लिए आसान ​पिच पर भारतीय गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 237 रन ही बना सकी।
Rohit Sharma & Shikhar Dhawan
1 / 10Rohit Sharma & Shikhar Dhawan
PreviousNext
कप्तान रोहित शर्मा (111*) और शिखर धवन (114) के बीच हुई 210 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंद कर एशिया कप 2018 के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। पाकिस्तान की ओर से मिले 238 रन के लक्ष्य को भारत ने 39.3 ओवर्स में सिर्फ 1 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 119 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए और अपना 19वां वनडे शतक लगाया। वहीं शिखर धवन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 114 रन बनाए और अपना 15वां वनडे शतक पूरा किया। पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली और शिखर धवन रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
इससे पहले बल्लेबाजी के लिए आसान ​पिच पर भारतीय गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 237 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान सरफराज अहमद ने 44, फखर जमां ने 31 और आसिफ अली ने 30 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे में 1 मेडन रखते हुए 29 रन देकर 2 पाकिस्तानी बल्लेबाजों का शिकार किया। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने भी 2-2 सफलताएं हासिल की। पाकिस्तान का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। शिखर धवन को उनके प्रदर्शन के लिए 'मैन आॅफ द मैच' चुना गया।

VIDEO: फखर जमां को DRS नहीं लेना पड़ा महंगा, कुलदीप को 'मुफ्त' में मिला विकेट

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...