Thursday, 20 September 2018

परिवर्तिनी एकादशी 2018: आज भूलकर भी न करें ये 5 काम

परिवर्तिनी एकादशी 2018: आज भूलकर भी न करें ये 5 काम

 परिवर्तिनी एकादशी 2018
भाद्रपद शुक्ल एकादशी पद्मा/परिवर्तिनी एकादशी, जयंती एकादशी भी कहलाती है। इसका यज्ञ करने से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है। परिवर्तिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के वामन रूप की पूजा की जाती है। शास्त्रों में कई काम के बारें में बताया गया है। जिन्हें एकादशी के दिन नहीं करना चाहिए। इस दिन ये काम करने से आपको भारी नुकसान हो सकता है या फिर भगवान की कृपा आपके ऊपर से हट सकती है। जानिए कौन से काम एकादशी के दिन नहीं करने चाहिए।
भूलकर भी न करें ये काम
1. एकादशी के दिन शराब, जुआ बिल्कुल न खेले।
2. एकादशी के दिन के समय बिल्कुल न सोए।
3. एकादशी व्रत वाली रात को श्री विष्णु पाठ का जाप करते हुए जागरण करना चाहिए।  
4. इस दिन पान नहीं खाना चाहिए।  
5. एकादशी के दिन शहद, शाक, करोदों, चना, मसूर की दाल, मांस, जौ, चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। 

पितृ पक्ष 2018: जानिए कब शुरू हो रहा है, किस तिथि पर आएगा कौन सा श्राद्ध

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...