क्या आप जानते हैं कि क्यों लोकप्रिय हो रहा है Android one
रोहित कुमार ,नई दिल्ली
- Last updated:Thu, 20 Sep 2018 02:04 PM IST
बीते एक महीने की बात करें तो लगभग चार स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत लॉन्च किए जा चुके हैं, जिनमें शानदार स्पेसिफिकेशन और बड़ी डिस्प्ले जैसे फीचर मौजूद हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि यह एंड्रॉयड वन प्रोग्राम क्या है और अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन से कैसे अलग है। आइये जानते हैं गूगल के इस प्रोग्राम के बारे में।
गूगल ने एंड्रॉयड वन प्रोग्राम की शुरुआत इस बात को ध्यान में रख कर की थी ताकि सभी एंट्री लेवल डिवाइस को अपडेट्स प्राप्त हो सके। लेकिन, गूगल के इस प्रयोग को उतनी सफलता नहीं मिली जितनी की उम्मीद थी। समय बदलता गया और गूगल ने अपने एंड्रॉयड वन प्रोग्राम में कुछ मूल बदलाव किए। अब नए एंड्रॉयड वन प्रोग्राम की रणनीति यह थी कि अब इस प्रोग्राम को सिर्फ बजट सेगमेंट तक की सीमित न किया जाएगा बल्कि इसे दूसरे महंगे फोन में भी इसे लॉन्च किया जाएगा।
क्या है एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के खास फीचर
एंड्रॉयड वन के तहत आने वाले फोन में लेटेस्ट एआई शक्ति दी जाती है, जो गूगल की तरफ से इनबिल्ट होती है। यह यूजर की जरूरत के मुताबिक फीचर को ऑटो सेट करती रहती है। मिसाल के रूप में बैटरी कम होने पर बैटरी सेवर खुद ब खुद स्मार्ट तरीके से काम करने लगेगा। इसके अलावा बैक ग्राउंड में चल रहे एप को प्राथमिकता के आधार पर ऑन व ऑफ करता है। इसके अलावा फोन जब जेब या बैग में होता तब फोन बहुत ही कम बैटरी का इस्तेमाल करता है। कंपनी के मुताबिक गूगल एंड्रॉयड प्रोग्राम के तहत आने वाला फोन सबसे ज्यादा सुरक्षित होते हैं। गूगल इसमें थोड़े और जरूरतमंद एप को ही प्री लोड करके देता है और यूजर को ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज प्राप्त होती है जबकि अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्राप्त नहीं होती है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि ऐसा नहीं कि इन फोन में आप दूसरे कोई एप्स नहीं डाउनलोड कर सकते। अंतर यहां बस यही है कि आपको ये एप्स प्री-इंस्टॉल्ड नहीं मिलते हैं।
एंड्रॉयड वन के तहत आने वाले फोन में लेटेस्ट एआई शक्ति दी जाती है, जो गूगल की तरफ से इनबिल्ट होती है। यह यूजर की जरूरत के मुताबिक फीचर को ऑटो सेट करती रहती है। मिसाल के रूप में बैटरी कम होने पर बैटरी सेवर खुद ब खुद स्मार्ट तरीके से काम करने लगेगा। इसके अलावा बैक ग्राउंड में चल रहे एप को प्राथमिकता के आधार पर ऑन व ऑफ करता है। इसके अलावा फोन जब जेब या बैग में होता तब फोन बहुत ही कम बैटरी का इस्तेमाल करता है। कंपनी के मुताबिक गूगल एंड्रॉयड प्रोग्राम के तहत आने वाला फोन सबसे ज्यादा सुरक्षित होते हैं। गूगल इसमें थोड़े और जरूरतमंद एप को ही प्री लोड करके देता है और यूजर को ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज प्राप्त होती है जबकि अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्राप्त नहीं होती है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि ऐसा नहीं कि इन फोन में आप दूसरे कोई एप्स नहीं डाउनलोड कर सकते। अंतर यहां बस यही है कि आपको ये एप्स प्री-इंस्टॉल्ड नहीं मिलते हैं।
एंड्रॉयड वन और अन्य एंड्रॉयड में क्या है अंतर
इसे आपको आसान भाषा में समझाते हैं। जैसे आप वीवो, ओपो, शाओमी या कोई भी तीसरी पार्टी का एंड्रॉयड फोन खरीदते हैं तो उसमे आपको कई फीचर ऐसे मिलते हैं, जो गूगल के नहीं होते बल्कि इन कंपनियों के होते हैं। ऐसे में ये अलग से दिए जाने वाले फीचर कभी-कभी यूजर के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं। साथ ही किसी भी अपडेट में आपको कंपनी की तरफ से कुछ अलग अपडेट्स भी मिलते हैं जो आपके काम के नहीं होते।
इसे आपको आसान भाषा में समझाते हैं। जैसे आप वीवो, ओपो, शाओमी या कोई भी तीसरी पार्टी का एंड्रॉयड फोन खरीदते हैं तो उसमे आपको कई फीचर ऐसे मिलते हैं, जो गूगल के नहीं होते बल्कि इन कंपनियों के होते हैं। ऐसे में ये अलग से दिए जाने वाले फीचर कभी-कभी यूजर के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं। साथ ही किसी भी अपडेट में आपको कंपनी की तरफ से कुछ अलग अपडेट्स भी मिलते हैं जो आपके काम के नहीं होते।
1- ओएस अपडेटः एंड्रॉयड वन नेक्सस प्रोजेक्ट की तरह ही। जैसे की नेक्सस को हर एक नए ओएस का अपडेट प्राप्त होता था, ठीस उसी तरह से एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत हमेशा नया अपडेट प्राप्त होता है।
2- प्योर/स्टॉक एंड्रॉयड : एंड्रॉयड एक ओपेन सोर्स है, जिसमें कोई निर्माता कुछ भी डाल देती है। इसके बाद डिवाइस स्लो होना शुरू हो जाता है। वहीं एंड्रॉयड वन वाला स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आता है। एंड्रॉयड वन वाला कोई भी फोन कम रैम का इस्तेमाल करता है और अन्य रैम को फोन के दूसरे एप के लिए छोड़ देता है।
शाओमी एमआई ए2
डिस्प्ले : 5.99 इंच फुल एचडी प्लस लार्ज डिस्प्ले
रैम : 4जीबी/6जीबी
इंटरनल मेमोरी : 64 जीबी/128 जीबी
प्रोसेसर: ऑक्टाकोर प्रोसेसर
फ्रंट कैमरा: 20 मेगापिक्सल
रियर कैमरा : 12 मेगापिक्सल+20 मेगापिक्सल
बैटरी: 3010 एमएएच
डिस्प्ले : 5.99 इंच फुल एचडी प्लस लार्ज डिस्प्ले
रैम : 4जीबी/6जीबी
इंटरनल मेमोरी : 64 जीबी/128 जीबी
प्रोसेसर: ऑक्टाकोर प्रोसेसर
फ्रंट कैमरा: 20 मेगापिक्सल
रियर कैमरा : 12 मेगापिक्सल+20 मेगापिक्सल
बैटरी: 3010 एमएएच
इनफिनिक्स नोट 5
कीमत : 9999 रुपये
डिस्प्ले: 5.99 इंच फुल एचडी प्लस
रैम : 3 जीबी
इंटरनल मेमोरी : 32 जीबी
प्रोसेसर: मीडियाटेक हेलियो पी23 ऑक्टाकोर
फ्रंट कैमरा: 16 मेगापिक्सल
रियर कैमरा : 12 मेगापिक्सल
बैटरी: 4500 एमएएच
कीमत : 9999 रुपये
डिस्प्ले: 5.99 इंच फुल एचडी प्लस
रैम : 3 जीबी
इंटरनल मेमोरी : 32 जीबी
प्रोसेसर: मीडियाटेक हेलियो पी23 ऑक्टाकोर
फ्रंट कैमरा: 16 मेगापिक्सल
रियर कैमरा : 12 मेगापिक्सल
बैटरी: 4500 एमएएच
No comments:
Post a Comment