Tuesday, 4 September 2018

Best Teacher’s Day Quotes, Wishes and Images | शिक्षक दिवस पर बेहतरीन विचार, चित्र और बधाई सन्देश

Teachers Day Quotes in Hindi – इस पोस्ट में शिक्षक दिवस पर बेहतरीन कोट्स, इमेजेज और बधाई सन्देश दिए हुए हैं. शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर इन्हें अपने गुरुजनों को भेजकर अपने हृदय में उनके प्रति प्रेम को जाहिर जरूर करें.

Best Teacher’s Day Quotes, Wishes and Images | शिक्षक दिवस पर बेहतरीन विचार, चित्र और बधाई सन्देश

Happy Teachers Day
शिक्षक दिवस के हार्दिक शुभ कामनाएँ
Happy Shikshak Divas
गुरू के आशीर्वाद से ही ज्ञान प्राप्त होता हैं,
और ज्ञान से ही जीवन सार्थक होता हैं.
Happy Teacher’s Day
Shikshak Divas
गुरू और वक्त दोनों शिक्षा देते हैं. जो गुरू के शिक्षा का 
अपमान करते हैं उन्हें वक्त सिखाता हैं.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ
Happy Teachers Day Quotes
गुरू के महिमा का बखान हम शब्दों के द्वारा नही कर सकते है.
ऐसे गुरु जनों को प्रणाम…
शिक्षक दिवस के हार्दिक शुभ कामनाएँ

Teachers Day Quotes and Wishes in Hindi | शिक्षक दिवस पर बधाई सन्देश

गुरू है ज्ञान के सागर उनकी महिमा बताता हूँ,
उनसे भक्त और भगवान का रिश्ता निभाता हूँ,
उनकी देन है हारी भी बाजी जीत ली मैंने
दिया सम्मान है उनको तभी सम्मान पाता हूँ.
Happy Teachers Day

मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं
हम उसके सदा आभारी रहेंगे.

मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!

Happy Teacher’s Day

साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं
शिक्षक दिवस के सुभ अवसर पर सभी गुरुजनों हृदय से कोटि कोटि नमन

दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
जिससे भी मुझे ज्ञान प्राप्त हुआ है उन सभी शिक्षकों को विनम्र नमन

देवो रुष्टे गुरुस्त्राता गुरो रुष्टे न कश्चन:।
गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।।

आपका सादर चरण-स्पर्श करता हूँ और
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ.

T: Talented
E: Elegant
A: Awesome
C: Charming
H: Helpful
E: Efficient
R: Remarkable
Happy Teachers’s Day!!!

कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की
जिन्दगी बदल देता हैं.
हैप्पी टीचर्स डे

हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के ऋणी होते है,
लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के ऋणी होते है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सर्वप्रथम गुरू “माँ” होती है जो ज्ञान और जीवन दोनों देती हैं.
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर माँ के चरणों में शत-शत नमन !!!

गुरू तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मोल,
होते है कीमत हीरे-मोती की,
पर गुरू होवे है अनमोल !!!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और
एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते हैं.
Happy teachers Day

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...