इस ATM से नोट की जगह निकलती है एक स्पेशल चीज, गणेश भक्तों के बीच पॉपुलर
लाइव हिन्दुस्तान,पुणे
- Last updated: Wed, 19 Sep 2018 03:10 PM IST
![एएनआई के ट्वीट से साभार एएनआई के ट्वीट से साभार](https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2018/09/19/16_9/16_9_1/_1537345815.jpg)
ATM के नाम से ही हमारे दिमाग में डेबिट कार्ड के जरिए नोट निकालने वाली मशीन ध्यान आती है। लेकिन पुणे के सहाकर नगर में एक ऐसा एटीएम लगाया गया है, जो पैसे नहीं देता। लेकिन फिर भी इन दिनों यह एटीएम लोगों की बड़ी जरूरत बन गया है और इस तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
पुणे के सहाकर नगर के रहने वाले संजीव कुलकर्नी ने एक ऐसी ATM मशीन बनाई है, जिसमें से रुपयों की जगह मोदक निकलते हैं। इसका नाम 'एनी टाइम मोदक' (Any Time Modak) रखा गया है। तो आइए देखते हैं कि कैसे काम करती है ये मशीन...
Lalbaugcha Raja को उपहार में मिली सोने और हीरे लगी गणपति की मूर्ति, कीमत है 42 लाख
#WATCH: An ATM (Any Time Modak) Ganesha has been installed in Sahakar Nagar, Pune for #GaneshChaturthi celebrations. #Maharashtra
#WATCH: An ATM (Any Time Modak) Ganesha has been installed in Sahakar Nagar, Pune for #GaneshChaturthi celebrations. #Maharashtra pic.twitter.com/GA2TVOgZKw
Sanjiv Kulkarni, the inventor of this ATM says, "It is ATM-Any Time Modak. You'll get a modak through this ATM on inserting a special card. It was an attempt to move forward with technology&culture together." #Pune #Maharashtra pic.twitter.com/Q9BoRBzDLu
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मशीन को बनाने वाले संजीव कुलकर्नी का कहना है कि इस ATM में एक स्पेशल कार्ड के जरिए मोदक निकाले जा सकते हैं। यह मशीन सभ्यता और तकनीक को साथ-साथ लेकर चलने का एक बेहतरीन उदाहरण है। कार्ड लगाने के बाद इसमें से एक छोटी सी डब्बी में मोदक निकलता है।
पितृ पक्ष 2018: जानिए कब शुरू हो रहा है, किस तिथि पर आएगा कौन सा श्राद्ध
आपको बता दें कि इस समय पूरा देश गणेशोत्सव के रंग में रंगा हुआ है, जो कि सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मनाया जाता है। इस दौरान गणपति के प्रिय भोग मोदक की खपत बढ़ जाती है, क्योंकि हर कोई बप्पा को इसका भोग लगाकर प्रसन्न करना चाहता है और हर कोई इसे बनाना नहीं जानता। इस वजह से बाजार में इसकी कमी हो जाती है। इस कमी को खत्म करने के लिए यह मशीन एक अच्छा कदम है।
- Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
No comments:
Post a Comment