Sunday, 23 September 2018

त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें, अक्टूबर से होगा संचालन

त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें, अक्टूबर से होगा संचालन 

रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर नौ जोड़ी एसी स्पेशल और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। नियमित ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। रेलवे दिल्ली, बिहार, वाराणसी और गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाकर यात्रियों को राहत देगा। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सभी ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी। अक्टूबर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। 
कटरा-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल 
ट्रेन 04612 कटरा से प्रत्येक शनिवार 13 अक्टूबर से 24 नवंबर तक चलेगी। वापसी में ट्रेन 04611 स्पेशल वाराणसी से प्रत्येक सोमवार 15 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी। वाराणसी से ट्रेन सुबह छह बजे चलेगी और दोपहर 12.20 बजे लखनऊ और अगले दिन दोपहर 12 बजे कटरा पहुंचेगी। ट्रेन में एक सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर, दो जनरल कोच व दो पावरकार मिलाकर कुल 18 कोच लगेंगे। 
आनंद विहार-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 
04046 आनंद विहार से प्रत्येक शनिवार 13 अक्टूबर से 24 नवंबर तक सात ट्रिप में संचालित होगी। वापसी में 04045 गोरखपुर से प्रत्येक रविवार 14 अक्टूबर से 25 नवंबर  के मध्य चलेगी। 
भटिण्डा-वाराणसी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 
04998 भटिण्डा से प्रत्येक रविवार सात अक्टूबर से 25 नवंबर तक कुल आठ ट्रिप में चलेगी। वापसी में ट्रेन 04997 वाराणसी से प्रत्येक सोमवार आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य संचालित होगी। ट्रेन में थर्ड एसी का एक, स्लीपर के चार, जनरल के चार, एसएलआर के दो मिलाकर कुल 11 कोच होंगे। 
निजामुद्दीन-लखनऊ साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 
04420 निजामुद्दीन से प्रत्येक सोमवार आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य चलेगी। वापसी में ट्रेन 04419 लखनऊ से प्रत्येक गुरुवार 11 अक्टूबर से 29 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी का एक, सेकेंड एसी के पांच, थर्ड एसी के नौ समेत दो पावरकार मिलाकर कुल 19 कोच लगेंगे।
आनंद विहार-लखनऊ-आनंद विहार साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन 04422 आनंद विहार से प्रत्येक बुधवार 10 अक्टूबर से 28 नवंबर के मध्य चलेगी। वापसी में 04421 लखनऊ से प्रत्येक मंगलवार नौ अक्टूबर से 27 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी का एक, सेकेंड एसी के पांच, थर्ड एसी के नौ समेत दो पावरकार मिलाकर कुल 19 कोच लगेंगे। 
नांगलडैम-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 
ट्रेन 04502 नांगलडैम से प्रत्येक सोमवार आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य कुल आठ ट्रिप में चलेगी। वापसी में ट्रेन 04501 लखनऊ से प्रत्येक मंगलवार नौ अक्टूबर से 27 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन में एक सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, चार स्लीपर, छह जनरल कोच एवं दो एसएलआर मिलाकर कुल 15 कोच होंगे। 
नई दिल्ली-बरौनी एसी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 
ट्रेन 04404 नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलार एवं शुक्रवार चलेगी। ट्रेन का संचालन नौ अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य कुल 16 ट्रिप में होगा। वापसी में ट्रेन 04403 बरौनी से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार चलेगी। ट्रेन में सेकेंड के एसी के चार, थर्ड एसी के 10 और दो पावर कार होंगे।  
दिल्ली-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन 04030 दिल्ली से प्रत्येक बुधवार और शनिवार 10 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी। वापसी में ट्रेन 04029 मुजफ्फरपुर से प्रत्येक गुरुवार और रविवार 11 अक्टूबर से 29 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन में दो सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, छह स्लीपर, आठ जनरल और दो एसएलआर मिलाकर कुल 20 कोच होंगे। 
चण्डीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 
ट्रेन 04924 चण्डीगढ़ स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार 11 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच चलेगी। वापसी में ट्रेन 04923 गोरखपुर स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार 12 अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन में एसएलआर के दो, जनरल के पांच, स्लीपर के नौ, एक सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, एक फर्स्ट और सेकेंड एसी का कम्पोजिट कोच रहेगा।  
दिल्ली-दरभंगा एसी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन 04024 दिल्ली से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार आठ अक्टूबर से 29 नवंबर के मध्य चलेगी। वापसी में ट्रेन 04023 दरभंगा से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार नौ अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य चलेगी। । ट्रेन में चार सेकेंड एसी, 10 थर्ड एसी समेत दो पावरकार मिलाकर कुल 16 कोच लगेंगे। 

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...