Sunday, 23 September 2018

सोमवार तक नौसेना कमांडर अभिलाष टॉमी तक पहुंच जाएगा फ्रांसीसी जहाज : रक्षा मंत्री

सोमवार तक नौसेना कमांडर अभिलाष टॉमी तक पहुंच जाएगा फ्रांसीसी जहाज : रक्षा मंत्री

Abhilash Tommy
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और नौसेना ने रविवार को कहा कि गोल्डन ग्लोब रेस में भाग लेने के दौरान दक्षिण हिंद महासागर में बुरी तरह से घायल हुए भारतीय नौसेना अधिकारी अभिलाष टॉमी की नौका का पता चल गया है और उम्मीद है कि सोमवार को एक फ्रांसीसी जहाज उनके बचाव के लिये वहां पहुंच जाएगा। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसरार, सीतारमण ने रविवार शाम सात बजे एक ट्वीट कर कहा कि भारतीय नौसेना के विमान ने पहले ही कमांडर टॉमी की नौका को खोज निकाला था। मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल अजीत कुमार पी से घायल अधिकारी की स्थिति के बारे में बात की। 
सीतारमण ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के साथ समन्वय में राहत मिशन चल रहा है। फ्रांसीसी जहाज ओसीरिस द्वारा अगले 16 घंटों के अंदर घायल अधिकारी को बचा लिया जाएगा। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि टॉमी को ऑस्ट्रेलियाई नौसैनिक जहाज एचएमएएस बैलारेट पर ले जाया जाएगा। यह जहाज पर्थ से राहत अभियान के लिये रवाना हो गया है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नौसेना के रक्षा अताशे क्षेत्रीय मेरीटाइम रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर (एमआरसीसी) में कैंप कर रहे हैं और राहत मिशन की निगरानी कर रहे हैं। इससे पहले दिन में प्रवक्ता ने कहा कि कमांडर टॉमी को बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। दक्षिण हिन्द महासागर में उठीं 14 मीटर ऊंची लहरों से उत्पन्न तूफान में उनकी नौका फंस गई थी। इस बीच शुक्रवार को उनकी पीठ में चोट आई थी।
प्रवक्ता ने कहा, 'आईएनएस सतपुरा और आईएनएस ज्योति अपनी अधिकतम रफ्तार से टॉमी के पास पहुंचने में जुटे हैं। आईएनएस सतपुरा के हालांकि शुक्रवार तक ही उस स्थान पर पहुंच पाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में नौसेना मुख्यालय और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में संयुक्त राहत समन्वय केंद्र में स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना के पी8आई विमान ने रविवार की सुबह मॉरीशस से उड़ान भरी और टॉमी की 'क्षतिग्रस्त हो चुकी नौका को देखा। 
प्रवक्ता ने यहां बताया कि जब विमान नौका के ऊपर से उड़ा तब कमांडर टॉमी ने इमरजेंसी पोजिशन इंडिकेटिंग रेडियो बीकॅन (ईपीआईआरबी) से संकेत दिया। इमरजेंसी पोजिशन इंडिकेटिंग रेडियो बीकॉन (ईपीआईआरबी) एक यंत्र है जिसमें समुद्र में हादसे के मामलों में बचाव के लिए संकेत भेजा जाता है।

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...