Sunday, 23 September 2018

आरके स्टूडियो से आखिरी बार हुई गणपति बप्पा की विदाई, शूटिंग छोड़ पहुंचे रणबीर कपूर

आरके स्टूडियो से आखिरी बार हुई गणपति बप्पा की विदाई, शूटिंग छोड़ पहुंचे रणबीर कपूर

 ranbir kapoor, rk studio, last ganpati immersion
बॉलीवुड के सबसे पुराने स्टूडियो में से एक आरके स्टूडियो जल्द ही बिकने वाला है। इससे पहले राज कपूर के तीनों बेटों (ऋषि, रणधीर और ) और पोते रणबीर कपूर ने यहां मिलकर गणपति बप्पा की पूजा की और धूमधाम से उनका विसर्जन किया। दरअसल, हर साल की तरह इस साल भी आरे स्टूडियो में गणपति बप्पा की स्थापना की गई थी। इस बार की पूजा इसलिए भी खास थी। क्योंकि ये कपूर फैमिली की इस स्टूडियो में आखिरी पूजा थी। इसके बाद ये स्टूडियो कपूर फैमिली का नहीं रहेगा। इसलिए सबने बहुत जोर-शोर से ये आखिरी विसर्जन पूरा किया।
शूटिंग छोड़कर पहुंचे रणबीर कपूर...
पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी रणबीर कपूर खास बुल्गारिया से यहां पहुंचे थे। इससे पहले वो शूटिंग की ही वजह से आरके स्टूडियो की मशहूर गणेश पूजा में शामिल नहीं हो पाए थे। लेकिन विसर्जन में वो अपने पापा और दोनों चाचा का साथ देने पहुंचे। गणपति बप्पा के विसर्जन में रणबीर कपूर सफेद कुर्ता और नीली पैंट पहनकर पहुंचे थे और उनके सिर पर नीले रंग का रूमाल बंधा हुआ था। (VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें)
रणबीर कपूर
बता दें कि बॉलीवुड का कपूर खानदान सालों से आरके स्टूडियो में गणपति समारोह करता आ रहा है और इस साल भी यह सिलसिला जारी रहा। राज कपूर के द्वारा शुरू की गई इस परंपरा का पालन उनके बेटे सालों से करते आ रहे हैं। (VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें)
(सभी वीडियो वायरल भयानी)
 
रणबीर कपूर
  • Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...