अब यह बीते दिनों की बात हो गई है कि जब कॉलेज का कोई छात्र अपने खर्चे उठाने के लिए अपने पेरेंट्स द्वारा भेजे गए धन पर पूरा महीना निर्भर करता था. अब जमाना बदल गया है और समय आ चुका है कि आप अपने स्टडी खर्च खुद उठाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर लें. लेकिन, कॉलेज में पढ़ते हुए यह जिम्मेदारी उठाना इतना आसान तो नहीं है ना.....इसलिये, आप हैरान होंगे कि आखिर यह कैसे मुमकिन हो सकता है? यह सच है कि अपनी पढ़ाई करने के साथ आपके लिए कोई पार्ट टाइम जॉब करना कोई आसान काम नहीं है. लेकिन, अपने भविष्य का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार होने के लिए आपको यह चुनौती स्वीकार करनी चाहिए.
अब, यह भी एक सच्चाई है कि आपको इंटरनेट पर सर्फिंग करते हुए अपना समय बिताना काफी अच्छा लगता है और आपका अपने स्मार्ट फ़ोन के बिना आजकल एक दिन भी गुजारा नहीं चलता है. इसलिये, कुछ ऐसा क्यों न करें कि आप इंटरनेट पर समय बिताने की अपनी इस आदत से ही कुछ रूपये कमा सकें और अपने हॉस्टल रेंट, ट्यूशन फीस देने के साथ ही अन्य कई छोटे-मोटे खर्च उठा सकें.
कॉलेज की पढ़ाई करते हुए पैसे कमाने के कुछ कारगर टिप्स
चलिए पता करें कि कैसे नीचे दिए गए ऐप्स आपको धन कमाने में मदद करते हैं और खासकर, ऐसे काम करते हुए जो काम करना आपको काफी पसंद है.
अर्बनक्लैप – आपका जुनून, आपकी मनी
अर्बनक्लैप भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन मार्केट्स में से एक है जो फोटोग्राफी, योगा, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम क्लीनिंग एंड रिपेयरिंग और म्यूजिक कोर्सेज जैसी कई केटेगरियों में भरोसेमंद सर्विसेज उपलब्ध करवाती है.
यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो कॉलेज स्टूडेंट्स को अपने जुनून के अनुसार एक केटेगरी चुनने का अवसर देता है. स्टूडेंट्स अपनी पसंदीदा केटेगरी में क्लाइंट्स को अपनी सर्विसेज ऑफर करना शुरू कर सकते हैं और अपनी सर्विसेज के लिए एक निश्चित राशि चार्ज कर सकते हैं. अब, आप अपने जुनून को ही अपनी पार्ट टाइम जॉब बना सकते हैं और अब, अर्बनक्लैप आपको अपने जुनून से धन कमाने का मौका उपलब्ध करवाता है.
ओला कैब सर्विस –करें ड्राइव और कमायें रुपये
आजकल, ओला भारत में टॉप कैब एग्रीगेटर कंपनी बन चुकी है जो कैब सर्विसेज उपलब्ध करवाती है. इनके पास खासकर, उन 18 वर्ष की आयु से ऊपर के यंग स्टूडेंट्स के लिए ड्राइविंग ऑप्शन मौजूद है जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो. ऐसे छात्र कैब ड्राईवर की जॉब के लिए यहां अप्लाई कर सकते हैं.
इसलिये, अगर आपको ड्राइविंग करना काफी पसंद है तो आप अपने खाली समय में अपने ड्राइविंग के शौक को पूरा करने के साथ-साथ अब रूपये भी कमा सकते हैं.
नोट्सजेन – अपने ज्ञान के जरिये करें मदद के साथ कमाई
अगर आपने अभी तक यह ऐप इंस्टाल नहीं किया है तो इसे तुरंत अपने स्मार्ट फ़ोन में इंस्टाल कर लें. नोट्सजेन एक बेहतरीन एजुकेशनल ऐप है और विभिन्न एकेडेमिक कोर्सेज के नोट्स या सूचना एकत्रित करने के मामले में यह ऐप स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा ऐप साबित हुआ है. यह ऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म मुहैया करवाता है जहां विभिन्न एकेडेमिक फ़ील्ड्स के छात्र वेबसाइट पर उल्लिखित टॉपिक पर अपने हैंडरिटन नोट्स अपलोड कर सकते हैं. जब भी कोई यूजर उन नोट्स को डाउनलोड करता है तो हैंडरिटन नोट्स अपलोड करने वाले स्टूडेंट्स को अपने नोट्स के लिए एक निश्चित राशि मिल जाती है.
यह ऐप आमतौर पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि कैट, आईएस, जीमैट और जीईई से संबद्ध स्टडी नोट्स, प्रोजेक्ट्स, असाइनमेंट्स और प्रेजेंटेशन्स स्वीकार करता है.
OLX – खरीदें और बेचें कुछ भी
OLX किसी भी जगह से किसी भी समय सेकेंडहैंड प्रोडक्ट्स खरीदने और बेचने के लिए सबसे मशहूर ऑनलाइन मार्केटप्लेस बन चुका है. आपको सिर्फ अपने प्रोडक्ट की पिक्चर अपलोड करनी है. फिर, आपको अपने प्रोडक्ट को बेचने का विज्ञापन करने के लिए एक बढ़िया टैगलाइन लिखनी होगी. अगर आपके पास कोई ऐसा सामान है जो अब आपके लिए गैर-जरुरी है लेकिन, शायद किसी अन्य व्यक्ति को उस सामान की काफी जरूरत हो तो आप OLX पर अपने उस गैर-जरुरी सामान को बेचकर कुछ पैसे कमा सकते हैं.
रोपोसो – फैशन डिजाइनिंग के छात्रों के लिए उम्दा प्लेटफॉर्म
रोपोसो लेडीज और जेंट्स के लिए एक फैशन सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है जहां यूजर्स अपने फैशन लाइफस्टाइल वीडियोज, लिंक्स और डू इट योरसेल्फ (DIYs) शेयर कर सकते हैं. यंग फैशन ग्रेजुएट्स और फैशन डिजाइनिंग पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को इस प्लेटफॉर्म पर अपने क्रिएटिव डिज़ाइन्स दिखाने का ऑप्शन मिलता है जिससे वे कमाई कर सकते हैं.
कैन्वेरा – खास मौकों को करें क्लिक और पायें पैसा
कैन्वेरा भारत की विश्वसनीय ऑनलाइन फोटोग्राफी कंपनी है जो पेशेवरों और उभरते हुए फोटोग्राफर्स को ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाती है जहां इन सबके बिजनेस इंटरेस्ट एवं आवश्यकताएं पूरी हो सकें. यह ऐप मुख्य रूप से फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स के लिए ही बनाया गया है.
पढ़ाई के साथ साथ अगर चाहते हैं अर्निंग तो करें इस तरह से जॉब
अगर आपको फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी का जुनून है तो आपके पास अपने फोटोग्राफी प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो इस प्लेटफॉर्म पर अपलोड और प्रदर्शित करके अच्छे पैसे कमाने की संभावना है.
इसलिये, अब आपको इंतज़ार किस बात का है?.....तुरंत अपने स्मार्ट फ़ोन पर ये एप्स इंस्टाल करें और कॉलेज के दिनों में अपना जुनून पूरा करते हुए कमाई भी करें. अगर आप इस विषय में कुछ कहना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपने प्वाइंट्स जरूर हमारे साथ शेयर करें.
कॉलेज स्टूडेंट्स, कॉलेज में एक्स्ट्रा इनकम अर्न करने के तरीकों और कॉलेज लाइफ से संबंधित ऐसे और अधिक आर्टिकल पढ़ने के लिए www.jagranjosh.com/college पर विजिट करें. आप नीचे दिए गए बॉक्स में अपना ईमेल-आईडी सबमिट करके भी ये आर्टिकल सीधे अपने इनबॉक्स में प्राप्त कर सकते हैं. क्या आपको यह आर्टिकल पसंद आया? यदि हां ! तो इसे अपने दोस्तों और सहपाठियों के साथ अवश्य शेयर करें.
No comments:
Post a Comment