सैमसंग ने पेश की नई टीवी सीरीज, कीमत है 3.5 करोड़ रुपये
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली
- Last updated: Thu, 20 Sep 2018 04:25 PM IST

भारत में सैमसंग इंडिया ने LED for Home रेंज पेश की है। कंपनी इस नई होम स्क्रीन रेंज की कीमत 1 करोड़ से लेकर 3.5 करोड़ रुपये तक है। कंपनी ने इस सीरीज के टीवी का साइज 110 इंच (फुल एचडी), 130 इंच (फुल एचडी), 220 इंच (अल्ट्रा एचडी) और 260 इंच (अल्ट्रा एचडी) दिया है।
सैमसंग LED को मॉड्यूलर डिजाइन के साथ बनाया गया है, जिसके चलते कंपनी ने इन्हें कोई भी शेप और साइज देने में सक्षम हो सकी है। कंपनी ने इन्हें एक्टिव LED का नाम या गया है। यह अपनी तरह का पहला LED है जिसे पेश किया गया है। टेक जगत के मुताबिक कंपनी ने इन्हें खासतौर से अरबपतियों, वर्किंग प्रोफेशनल्स या ऐसे युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो सुपर प्रीमियम स्क्रीन पर सिनेमैटिक अनुभव करना चाहते हैं।
कंपनी के मुताबिक, इनके रखरखाव में काफी कम खर्च आता है। ऐसे में इन्हें काफी ज्यादा समय तक चलाया जा सकता है। इस रेंज के सभी टीवी को 1,00,000 घंटों तक चलाया जा सकता है। सैमसंग LED for Home में HDR पिक्चर रिफाइनमेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके जरिए यह LED ट्रू-टू-लाइफ इमेज और क्लियर विजिबिलिटी देने में सक्षम है। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है LED के चारों तरफ किसी भी तरह की रोशनी में इसकी इमेज क्वालिटी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
No comments:
Post a Comment