Saturday, 15 September 2018

RRB group d exam 2018: एडमिट कार्ड हुए जारी, रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा को लेकर है कोई समस्या तो यह रहा Helpdesk link

RRB group d exam 2018: एडमिट कार्ड हुए जारी, रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा को लेकर है कोई समस्या तो यह रहा Helpdesk link

indianrailways.gov.in Live now
rrb group d exam date 2018 admit card: रेलवे ने ग्रुप डी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड रेलवे की वेबसाइट indianrailways.gov.in से डाउनलोड (rrb group d admit card download) किए जा सकते हैं। इसके साथ ही रेलवे ने एक हेल्प डेस्क लिंक भी जारी कर दिया है। 
 इस हेल्प डेस्क लिंक पर लॉग इन करके आप रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा से जुड़ी समस्या का समाधान पा सकते हैं। रेलवे ने 13 सितंबर को ही यह लिंक जारी किया है। इसमें लॉग इन करने के लिए आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी। इसके अलावा आपको बता दें कि 16 अक्टूबर के बाद का आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2018 का शेड्यूल आज जारी होगा।
09 सितंबर को सिर्फ उन अभ्यर्थियों (CEN 02 2018, Level 1 Posts) की परीक्षा सिटी, डेट, शिफ्ट की सूचना जारी की गई है जिनकी परीक्षाएं 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच तय की गई है। यानी 16 अक्टूबर के बाद जिन उम्मीदवारों की परीक्षा होगी, उनकी सही परीक्षा तिथि, शहर व शिफ्ट की सूचना आज दी जाएगी। शेष उम्मीदवारों को आज पता चल जाएगा कि उनकी परीक्षा तिथि, शहर व शिफ्ट कौन सा होगी। परीक्षा तिथि से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...