Thursday, 13 September 2018

मध्य प्रदेशः कौन है वो दर्ज़ी जिसने 33 लोगों की 'हत्या' की है

मध्य प्रदेशः कौन है वो दर्ज़ी जिसने 33 लोगों की 'हत्या' की है

भोपाल, ट्रक चालक हत्याइमेज कॉपीरइटSHURIAH NIAZI/BBC
भोपाल पुलिस ने एक ऐसे शख़्स को गिरफ़्तार किया है जिसका दावा है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 33 लोगों की हत्या की है. वह ट्रक ड्राइवर और उनके खलासियों को निशाना बनाता था.
पुलिस की गिरफ़्त में वह व्यक्ति हर रोज़ नई बात बता रहा है और उनका मानना है कि यह व्यक्ति आगे भी कई राज़ खोलेगा.
भोपाल पुलिस के मुताबिक़, सरगना आदेश खामरा ने पिछले नौ सालों में ये हत्याएं की हैं. वह हत्या के बाद ट्रक में लदे सामान लूट लेता था.
भोपाल के पुलिस उप-महानिदेशक धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया, "आदेश खामरा और उनके गैंग ने अब तक 33 हत्या की बात स्वीकारी है, जिनमें से अधिकांश की पुष्टि हो चुकी है और लगातार हम इसमें खोजबीन कर रहे हैं. पूरे मामले में पांच से छह राज्यों के कनेक्शन हो सकते हैं. हम हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं."
पुलिस ने बताया कि ये लोग हाइवे पर ट्रक चालकों से दोस्ती करते थे फिर उन्हें नशे की गोलियां खिलाकर बेहोश कर देते थे. उसके बाद वह चालक और खलासी की हत्या कर ट्रक लेकर भाग जाते थे और उस पर लदे सामानों को बेच देते थे.
धर्मेंद चौधरी ने बताया, "इन लोगों ने मध्य प्रदेश के साथ ही दूसरे राज्यों में भी ट्रक चालकों की हत्या की बात स्वीकारी है. इन्होंने महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है."
भोपाल, ट्रक चालक हत्याइमेज कॉपीरइटSHURIAH NIAZI/BBC
पिछले महीने की 15 तारीख़ को भोपाल पुलिस को एक लाश मिली थी, जो औबेदुल्लागंज के रहने वाले 25 साल के माखन सिंह की थी. पुलिस हत्यारे को तलाश रही थी.
मृत व्यक्ति भोपाल से लगे इंडस्ट्रीयल क्षेत्र मंडीदीप से लोहे का सरिया लेकर ट्रक से निकला था. ट्रक लावारिस हाल में भोपाल में मिला लेकिन ड्राइवर की हत्या किसने की थी यह पता नहीं लग पाया.
पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया. उससे पूछताछ की गई तो उसने दूसरे लोगों के नाम बताए. इसके बाद कुछ और गिरफ़्तारियां की गईं और जब उनसे कड़ाई से पूछताछ हुई तो उन्होंने एक के बाद एक कई राज़ उगले. पुलिस ने इस मामलें में नौ लोगों को गिरफ़्तार किया है.

कौन है आदेश खामरा

आदेश खामरा को उसके साथियों की निशानदेही पर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के जंगलों से भोपाल पुलिस ने पिछले हफ़्ते गिरफ़्तार किया था. वह पेशे से दर्ज़ी हैं. भोपाल से बाहर मंडीदीप इलाक़े के मुख्य मार्केट में उनकी दुकान है.
उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है. वह इलाक़े में जाने-माने दर्ज़ी हैं.
Presentational grey line
Presentational grey line
लेकिन दिन के वक़्त जिसे मंडीदीप के लोग एक अच्छा दर्ज़ी मानते थे, वह रात के वक़्त एक ख़तरनाक अपराधी बन जाते थे. पुलिस के मुताबिक़, हत्या के मामले 2010 में शुरू हुए थे.
महाराष्ट्र के अमरावती और नासिक में दो घटनाओं में ट्रक चालकों की हत्या हुई थी. इसके बाद मध्य प्रदेश में इस तरह के काफ़ी मामले सामने आये. दूसरे प्रदेशों में भी ऐसी वारदात को वो अंजाम देने लगे.
वह ख़ुद चालकों की हत्या करते थे. इसके पीछे पूरा एक गैंग काम करता था.
भोपाल, ट्रक चालक हत्याइमेज कॉपीरइटSHURIAH NIAZI/BBC
लेकिन इस साल जनवरी में उन्होंने यह काम ख़ुद के लिए करना शुरू कर दिया. आदेश का साथी जयकरण भी पुलिस की गिरफ़्त में है जो उनके साथ घटना का अंजाम देता था.
दोनों के निशाने पर 12 से 14 टायर वाले ट्रक होते थे. ये ट्रक उत्तर प्रदेश और बिहार में बिचौलियों की मदद से बेच दिए जाते थे.
पुलिस के मुताबिक़, इस साल की शुरुआत में आदेश की मुलाक़ात जयकरण से हुई थी, जिसके बाद आदेश ने अपना ख़ुद का गैंग बना लिया था. हर हत्या के बाद जयकरण लगभग 30 हज़ार कमाता था.
Presentational grey line
Presentational grey line
आदेश इस तरह घटना को अंजाम देता था ताकि यह पता नहीं लगाया जा सके कि कौन इसमें शामिल था. इसी वजह से वो पुलिस से इतने सालों तक बचता रहा.
हर हत्या के बाद वो अपना फोन और सिम बदल लेता था. पुलिस के मुताबिक़, उन्होंने 43 से अधिक फोन और 50 से ज़्यादा सिम इस्तेमाल किए थे.
पुलिस उप-महानिदेशक धर्मेंद चौधरी ने कहा, "इनकी दिमाग़ी हालात पूरी तरह से ठीक है. इन्हें किसी भी तरह से असंतुलित नहीं कह जा सकता है."
कैसे पकड़ते थे ड्रावरों को
आदेश को मालूम था कि ट्रक चालक लंबी दूरी तय करते हैं और आमतौर पर नशे के आदी होते हैं. इसी के चलते वह इन लोगों से दोस्ती कर लेते थे और फिर उनके साथ नशा करते थे.
नशे में आने के बाद वह चालकों को शराब में ख़ास किस्म की नशे की गोली मिला देते थे. इसके बाद वो उनकी हत्या कर देते थे और ट्रक लेकर ग़ायब हो जाते थे.
bbchindi.com
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

बीबीसी न्यूज़ मेकर्स

चर्चा में रहे लोगों से बातचीत पर आधारित साप्ताहिक कार्यक्रम

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...