Thursday, 13 September 2018

प्रेस रिव्यू: क्या राहुल गांधी आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होंगे?

प्रेस रिव्यू: क्या राहुल गांधी आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होंगे?

राहुल गांधीइमेज कॉपीरइटAFP
आरएसएस की एक कार्यकारी टीम बहुत जल्दी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दूसरे विपक्षी नेताओं के दफ़्तर पहुंच सकती है. दरअसल, अगले सप्ताह आरएसएस की एक तीन दिवसीय 'लेक्चर सिरीज़' राजधानी में आयोजित होने वाली है तो आरएसएस ने इसके लिए विपक्ष को भी न्योता देने का फ़ैसला किया है.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे, जिसमें संघ के बारे मे लोगों को बताया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए 60 देशों को भी निमंत्रण दिया गया है लेकिन इन 60 देशों में पाकिस्तान का नाम नहीं है.
नन के साथ रेप मामले में बिशप को समन
नन के साथ कथित रेप मामलाइमेज कॉपीरइटAS SATHEESH/BBC
कोच्चि में नन के साथ कथित रेप के मामले में पुलिस ने बिशप फ्रैंको मुल्लकल को सम्मन भेजकर 19 सितंबर को हाज़िर होने को कहा है. हालांकि बिशप मुलक्कल ने दावा किया कि उनके ख़िलाफ़ लगे सभी आरोप झूठे हैं.
लेकिन पुलिस को जो शिकायत मिली है उसमें नन ने ये दावा किया है कि मई 2014 से लेकर सितंबर 2016 के बीच बिशप फ़्रैंको मुलक्कल ने कई बार उनका यौन शोषण किया.
भारतीय रेल को मिलेगा नया रूप
पियूष गोयलइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
इसके अलावा आम लोगों से सीधे तौर पर जुड़ी एक और ख़बर है. केंद्र सरकार ने भारतीय रेलवे की ब्रॉड गेज रेल लाइनों के शत प्रतिशत विद्युतीकरण को मंजूदी दे दी है.
इसके तहत 13 हजार 675 किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण किया जाएगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में यह फ़ैसला किया गया. .
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की नज़रबंद अवधि बढ़ी
सुप्रीम कोर्टइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
द हिंदू अख़बार लिखता है कि भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में अभियुक्त पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की नजरबंदी को सुप्रीम कोर्ट ने 17 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है.
bbchindi.com
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकऔर ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

बीबीसी न्यूज़ मेकर्स

चर्चा में रहे लोगों से बातचीत पर आधारित साप्ताहिक कार्यक्रम

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...