Thursday, 20 September 2018

सक्‍सेस मंत्र : समस्‍या की जड़ तक पहुंचने वाले ही करते हैं कमाल

सक्‍सेस मंत्र : समस्‍या की जड़ तक पहुंचने वाले ही करते हैं कमाल

Lamborghini
इटली के एक गांव का किसान था फेरुसियो लैम्‍बोरिनी। वह एक सफल कारोबारी होने के साथ ही इटली का सबसे धनी शख्‍स भी था। उसके पास अपने समय की सारी सुख-सुविधाएं सबसे महंगी गाड़ियों में से एक फरारी भी थी। फेरुसियो को यूं तो कोई चिंता नहीं थी, मगर उसकी सबसे फेवरेट कार फरारी का क्‍लच आए दिन परेशान करता था। उसने कई बार मकेनिक को दिखाया, मगर उसकी समस्‍या का कोई हल नहीं होता दिखता था। सबसे ज्‍यादा खीझ उन्‍हें इसी बात की होती थी कि मकेनिक के पास जाने पर कई घंटों के लिए उसकी कार गैराज में चली जाती थी और वह उसकी मरम्‍मत होते हुए भी नहीं देख सकता था। 
परेशान होकर फेरुसियो ने एक दिन कार कंपनी के मालिक एनजो फरारी से बात करने का मन बनाया और पहुंच गया उसके ऑफिस। फेरुसियो ने एनजो से कहा कि तुम्‍हारी कंपनी की गाड़ियां बकवास हैं। एनजो को फरारी की बात सुनकर गुस्‍सा आ गया और उसने कहा, लैम्‍बोरिनी तुम सिर्फ एक ट्रैक्‍टर ही चला सकते हो, मगर फरारी चलाना तुम्‍हारे बस की बात नहीं है। यही वो दिन था, जब फेरुसियो ने परफेक्‍ट कार बनाने का फैसला किया और इस तरह दुनिया को सबसे तेज स्‍पोर्ट्स कार लैम्‍बोरिनी मिली। 
फेरुसियो यह बात बहुत अच्‍छे से जानते थे कि फरारी में क्‍या समस्‍या है। उन्‍होंने इसी जानकारी कार कंपनी को भी देने की कोशिश की, मगर कंपनी का मालिक अपनी सफलता के नशे में चूर था। उसने फेरुसियो की बात पर ध्‍यान हीं नहीं दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि दुनिया को एक बेहतरीन कार तो मिली, मगर फरारी के सामने एक नई चुनौती ने भी जन्‍म ले लिया। 

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...