Saturday, 15 September 2018

हर रोज 1000 से ज्यादा लोग होते हैं कैंसर का शिकार

हर रोज 1000 से ज्यादा लोग होते हैं कैंसर का शिकार

cancer
केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि देश में तेजी से बढ़ते कैंसर को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए जन जागरण फ़ैलाने और रोकथाम के लिए एहतियाती उपाय उठाने की जरुरत है क्योंकि हर दिन औसतन 1300 से अधिक लोग इस डरावनी बीमारी के शिकार हो रहे हैं। चौबे ने ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन की ओर से कैंसर के बारे में जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। कार्यक्रम में प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं इस फाउंडेशन की जनजागरण दूत मनीषा कोई राला, भारतीय जनता पार्टी के संसद मनोज तिवारी ,कांग्रेस संसद राजीव शुक्ल , स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदान एवं कई कैंसर विशेषग्य भी मौजूद  थे।
चौबे ने कहा कि भारतीय चिक्तिसा अनुसन्धान परिषद् की रिपोर्ट के अनुसार 2020 तक कैंसर के मामलों में 25 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। हर साल कैंसर के 10 लाख नए मामलों का निदान किया जा रहा है और 2035 तक हर वर्ष कैंसर के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बारह लाख तक बढ़ने की उम्मीद है। लेकिन चिंता की बात नही क्योंकि दो तिहाई मामलों में रोकथाम से रोग पर काबू पाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए कैंसर के बारे में जागरूकता फ़ैलाने और जल्दी पता लगाने की जरुरत हैं। स्वास्थ्य सचिव  प्रीती सुदान ने भी कहा कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम में भी हम कैंसर के मरीजों पर ध्यान के्द्रिरत कर रहे हैं और अब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी मज़बूत बनाया जा रहा है। कैंसर मधुमेह हाइपर टेंशन जैसे रोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है ताकिन इन रोगों की रोकथाम हो सके।
कैंसर को जीतने वाली अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने लोगों को सलाह दी कि जीवन शैली पर ध्यान दिया जाना चाहिए और प्लास्टिक तथा फास्ट फ़ूड का इस्तेमाल न किया जाये । उन्होंने कहा कि जीवन में एक सकारात्मक दृष्टि का होना जरुरी है । महिलाओं को इस रोग से घबराने की जरुरत नही है। संसद राजीव शुक्ल और मनोज तिवारी ने इस रोग की रोथं के लिए नागरिक समुदाय को जोड़ने की अपील की ताकि समाज में जागरूकता अभियान चलाया जा सके। कार्यक्रम में माइंड बॉडी एंड सोल पत्रिका का विमोचन भी किया गया और कैंसर विशेषज्ञों ने भी विचार रखे तथा कैंसर से बचने वाले लोगों ने अपनी कहानियां भी सुनायी। 
  • Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें
  • Web Title:everyday more than 1000 people get cancer

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...