Thursday, 20 September 2018

मर्सिडीज ने लॉन्च की सीएलए अर्बन स्पोर्ट, कीमत 35.99 लाख रूपए

मर्सिडीज ने लॉन्च की सीएलए अर्बन स्पोर्ट, कीमत 35.99 लाख रूपए

मर्सिडीज़-बेंज सीएलए अर्बन स्पोर्ट
मर्सिडीज-बेंज ने सीएलए सेडान का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने सीएलए अर्बन स्पोर्ट नाम से पेश किया है। इसे टॉप वेरिएंट स्पोर्ट पर तैयार किया गया है। कारदेखो.कॉम के मुताबिक मर्सिडीज़-बेंज सीएलए अर्बन स्पोर्ट पेट्रोल की कीमत 35.99 लाख रूपए और मर्सिडीज-बेंज सीएलए अर्बन स्पोर्ट डीजल की कीमत 36.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

जीप लाएगी नई सब 4-मीटर एसयूवी, विटारा ब्रेज़ा को देगी टक्कर

मर्सिडीज-बेंज सीएलए अर्बन स्पोर्ट में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं। ये खासियतें समाई हैं स्पेशल एडिशन में...
  • ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट के साथ
  • न्या कोस्मॉस ब्लैक कलर शेड
  • फ्लोर मैट और डोर सिल पर स्पोर्ट लेबल
  • स्पोर्ट बैजिंग
  • कार्बन फिनिश रियर स्पॉइलर
मर्सिडीज-बेंज सीएलए अर्बन स्पोर्ट में रेग्यूलर मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन लगा है, जो 184 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। डीजल वेरिएंट में 2.1 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 136 पीएस और टॉर्क 300 एनएम है।

मिलिये मारूति की इलेक्ट्रिक वैगन-आर से, जानिए कब तक होगी लॉन्च

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...