Wednesday, 19 September 2018

वास्तु टिप्सः घर में इस जगह लगाएं आईना, चमक उठेगी किस्मत

वास्तु टिप्सः घर में इस जगह लगाएं आईना, चमक उठेगी किस्मत

प्रतीकात्मक तस्वीर (साभारः गूगल)
आईना हम सभी के घर का एक मुख्य सामान है। लेकिन ये सिर्फ चेहरा संवारने या खुद को देखने का जरिया नहीं है। बल्कि वास्तु शास्त्र में इससे आपकी किस्मत और स्वास्थ्य का संबंध भी बताया गया है। अगर आपने घर में आईना गलत जगह लगा रखा है तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए, जानते हैं आईने से जुड़े ये वास्तु टिप्स...

ये उपाय आपको बना सकते हैं धनवान, आज से ही करें शुरुआत

आईने को घर की उत्तर, पूर्व और उत्तर पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है। जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक आईना गोल आकार का नहीं होना चाहिए। इसकी जगह आयताकार और वर्गाकार आईना शुभ माना जाता है।
बेडरुम में आईना रखना अशुभ माना जाता है। अगर आपके बेडरुम में आईना है तो उसे हटा दें और यदि आप हटा नहीं सकते तो उसे ऐसी जगह लगाएं कि उसमें आपके बेड की छवि ना दिखे और ना ही सुबह उठते हुए आपको आईने में अपनी छवि ना दिखाई दे।

हर बाधा को दूर करेंगे विघ्नहर्ता, घर में नहीं रहेगा कोई वास्तु दोष

घर में टूटा हुआ आईना रखना नकारात्मकता की निशानी है। इससे पारिवारिक सदस्यों के बीच कलह रहने लगती है। साथ ही इसमें चेहरा देखने से स्वास्थ्य प्रभावित होता है।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा।जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया  गया है

    No comments:

    Post a Comment

    Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

    Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...