iphone xr: भारत में सिर्फ इतने में मिलेगा फोन, जानिए सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
दिग्गज कंपनी Apple ने बुधवार को सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए अपने तीन नए iPhones को लॉन्च कर दिया। इन तीनों iPhones में एक iPhone XR है।
लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
- Last updated:Thu, 13 Sep 2018 05:27 PM IST
दिग्गज कंपनी Apple ने बुधवार को सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए अपने तीन नए iPhones को लॉन्च कर दिया। इन तीनों iPhones में एक iPhone XR है। कूपटीनो कैंपस के स्टीव जॉब्स थिएटर में एप्पल ने यह इवेंट आयोजित किया था।
iPhone XR में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कल लॉन्च हुए तीनों iPhones में यह भारत में मिलने वाला सबसे कम कीमत वाला iPhone होने जा रहा है। इसकी कीमत भारत में 76,900 रुपये से शुरू होगी। डॉलर में बात करें तो यह 749 डॉलर में मिलेगा। हालांकि, इस कीमत में यह अमेरिका में उपलब्ध होगा। इसकी स्टोरेज 64 जीबी होगी।
Apple iPhone XR में कंपनी ने एज टू एज 6.1 इंच की एलसीडी पैनल की डिस्प्ले दी है। इसके अलावा फेस आईडी भी दिया गया है। इस फोन को कंपनी तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराएगी। iPhone XR को 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट में बेचा जाएगा।
ये भी पढ़ें: Apple watch series 4: ECG करने वाली पहली स्मार्टवॉच लॉन्च, 14 सितंबर से कर सकेंगे ऑर्डर
Apple iPhone XR के तीनों वेरिएंट की कीमत की बात करें तो 64 जीबी वाला फोन भारत में 76,900 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा 128 GB वेरिएंट वाला फोन अमेरिका में 799 डॉलर में उपलब्ध होगा। वहीं, 256 जीबी वाला वेरिएंट 899 डॉलर में अमेरिका में बेचा जाएगा।
iPhone XR की प्री-बुकिंग की बात करें तो यह 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। इसके बाद 26 अक्टूबर से कंपनी से शिपिंग करेगी। यह 50 से अधिक देशों में बेचा जाएगा। इसमें भारत भी शामिल है।
कंपनी ने iPhone XR को कई कलर वेरिएंट में उतारा है। ब्लैक, ब्लू, कोरल, व्हाइट और यलो में iPhone XR को बाजार में पेश किया गया है। इसके अलावा प्रोडक्ट (रेड) वेरिएंट में भी फोन को उतारा गया है।
iPhone XR एक डुअल सिम स्टैंडबाय फोन होने जा रहा है। यह iOS 12 पर काम करेगा और इसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। यह नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। हालांकि, इसमें कंपनी ने 3डी टच सपोर्ट नहीं दिया है। इस आईफोन में कंपनी ने Apple A12 Bionic चिप दी है, जिससे कंपनी का दावा है कि एप का लॉन्चिंग समय 30 फीसदी तेज हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment