Thursday, 13 September 2018

iOS 12: 17 सितंबर से आईफोन यूजर iOS को कर सकेंगे अपडेट

iOS 12: 17 सितंबर से आईफोन यूजर iOS को कर सकेंगे अपडेट

गौरतलब है कि iPhone 8, 8 Plus और iPhone X को पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। वहीं, गैल
प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल ने आईफोन के उन्नत मॉडल और स्मार्टवाच को बाजार में उतारने के ऐलान के साथ आईओएस 12 को 17 सितंबर से उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराने की भी घोषणा की है।
कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, 'आईओएस 12 के साथ नये फीचर आ रहे हैं।' एप्पल ने साथ ही लिखा है कि नये ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट 17 सितंबर से उपलब्ध होगा।
कंपनी के मुताबिक नये ऑपरेटिंग सिस्टम में एप्पल यूजर 70 प्रतिशत अधिक तेजी से स्वाइप के जरिये कैमरा खोल सकेंगे, पहले के मुकाबले अधिक तेजी से टाइप कर सकेंगे और एक से अधिक एप पर काम कर सकेंगे।
यह अपडेट आईफोन 5एस और उसके बाद के सभी मॉडल, आईपैड मिनी 2 और उसके बाद के मॉडल एवं आईपॉड (छठी पीढ़ी) के लिए उपलब्ध होगा।

    No comments:

    Post a Comment

    Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

    Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...