मैंगकूट तूफ़ान ने फिलीपींस में 14 लोगों की जान ली



तूफ़ान मैंगकूट की वजह से फिलीपींस में 14 लोग मारे गए हैं. तूफ़ान ने देश के उत्तरी हिस्से में भारी तबाही मचाई है.
तूफ़ान से पीड़ितइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
फिलीपींस के लुज़ोन द्वीप को तहस-नहस करने के बाद मैंगकूट तूफ़ान अब पश्चिम में चीन की ओर बढ़ रहा है.
चक्रवाती तूफ़ानइमेज कॉपीरइटAFP GETTY
तूफ़ान की वजह से फिलीपींस में घरों की छतें उड़ गई हैं, बड़ी संख्या में पेड़ गिरे हैं और 42 जगहों पर भूस्खलन हुआ है.
भूस्खलनइमेज कॉपीरइटREUTERS
तूफ़ान, बारिश और बाढ़ के कारण पचास लाख लोग प्रभावित हुए हैं. हज़ारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.
तूफ़ान से पीड़ितइमेज कॉपीरइटEPA
विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने इस तूफ़ान को मौजूदा साल में अब तक का सबसे शक्तिशाली चक्रवाती तूफ़ान माना है.
तूफ़ान से पीड़ितइमेज कॉपीरइटEPA
पूर्वानुमान है कि रविवार की दोपहर को मैंगकूट तूफ़ान हांगकांग के नज़दीक से गुजरेगा.
तूफ़ान से पीड़ितइमेज कॉपीरइटEPA
नज़दीकी मकाऊ में लोग तूफ़ान से निपटने की तैयारी कर रहे हैं. संभावना है कि मैंगकूट मंगलवार तक कमज़ोर पड़ जाएगा.
तूफ़ानइमेज कॉपीरइटEPA
फिलिपींस के इतिहास में अब तक का सबसे ख़तरनाक तूफ़ान साल 2013 में आया था, जिसमें 7 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे.
तूफ़ान से तबाहीइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
जहां तक इस तूफ़ान से निपटने की बात है, फिलिपींस प्रशासन का कहना है कि वो पिछले साल के मुकाबले इस बार ज़्यादा तैयार हैं.
बाढ़ पीड़ितइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
दूसरी तरफ चीन में भी प्रशासन इस तूफ़ान के पहुंचने से पहले ही सतर्क हो गया है और प्रशासन ने चेतावनी जारी कर दी है.
तूफ़ानइमेज कॉपीरइटEPA
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

बीबीसी न्यूज़ मेकर्स

चर्चा में रहे लोगों से बातचीत पर आधारित साप्ताहिक कार्यक्रम

मिलते-जुलते मुद्दे