मैंगकूट तूफ़ान ने फिलीपींस में 14 लोगों की जान ली
तूफ़ान मैंगकूट की वजह से फिलीपींस में 14 लोग मारे गए हैं. तूफ़ान ने देश के उत्तरी हिस्से में भारी तबाही मचाई है.

फिलीपींस के लुज़ोन द्वीप को तहस-नहस करने के बाद मैंगकूट तूफ़ान अब पश्चिम में चीन की ओर बढ़ रहा है.

तूफ़ान की वजह से फिलीपींस में घरों की छतें उड़ गई हैं, बड़ी संख्या में पेड़ गिरे हैं और 42 जगहों पर भूस्खलन हुआ है.

तूफ़ान, बारिश और बाढ़ के कारण पचास लाख लोग प्रभावित हुए हैं. हज़ारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने इस तूफ़ान को मौजूदा साल में अब तक का सबसे शक्तिशाली चक्रवाती तूफ़ान माना है.

पूर्वानुमान है कि रविवार की दोपहर को मैंगकूट तूफ़ान हांगकांग के नज़दीक से गुजरेगा.

नज़दीकी मकाऊ में लोग तूफ़ान से निपटने की तैयारी कर रहे हैं. संभावना है कि मैंगकूट मंगलवार तक कमज़ोर पड़ जाएगा.

फिलिपींस के इतिहास में अब तक का सबसे ख़तरनाक तूफ़ान साल 2013 में आया था, जिसमें 7 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे.

जहां तक इस तूफ़ान से निपटने की बात है, फिलिपींस प्रशासन का कहना है कि वो पिछले साल के मुकाबले इस बार ज़्यादा तैयार हैं.

दूसरी तरफ चीन में भी प्रशासन इस तूफ़ान के पहुंचने से पहले ही सतर्क हो गया है और प्रशासन ने चेतावनी जारी कर दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
No comments:
Post a Comment