Thursday, 13 September 2018

Hindi Diwas 2018: स्मार्टफोन पर हिंदी में ऐसे करें टाइपिंग, है बहुत आसान

Hindi Diwas 2018: स्मार्टफोन पर हिंदी में ऐसे करें टाइपिंग, है बहुत आसान

hindi diwas 2018, hindi diwas quotes, hindi diwas kavita, hindi diwas slogans, hindi diwas bhasan: पिछले कुछ सालों में इंटरनेट पर हिंदी भाषा का इस्तेमाल काफी अधिक होने लगा है।
Hindi Diwas 2018: स्मार्टफोन पर हिंदी में ऐसे करें टाइपिंग, है बहुत आसान
Hindi Diwas 2018: स्मार्टफोन पर हिंदी में ऐसे करें टाइपिंग, है बहुत आसान
पिछले कुछ सालों में इंटरनेट पर हिंदी भाषा का इस्तेमाल काफी अधिक होने लगा है। पहले जहां सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही लोग टाइपिंग किया करते थे तो वहीं अब हिंदी में टाइपिंग करके सर्च करने वालों की संख्या काफी बढ़ी है। अब बड़ी संख्या में लोग अपने स्मार्टफोन पर हिंदी में टाइप करके इंटरनेट पर सर्च करते हैं।
स्मार्टफोन पर हिंदी में टाइपिंग करना काफी आसान है। फिर चाहे वह एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो या फिर आईओएस। दोनों पर ही हिंदी भाषा में टाइपिंग की जा सकती है। यहां हम आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर हिंदी में टाइपिंग और आईफोन पर हिंदी में टाइपिंग के तरीके के बारे में बता रहे हैं। जानिए:
एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर ऐसे टाइप करें हिंदी में
एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर ऐसे टाइप करें हिंदी में
अगर आप भी सोशल मीडिया या फिर इंटरनेट से जुड़े रहते हैं और हिंदी में टाइपिंग  कर पोस्ट करना चाहते हैं तो यह काफी आसान है। इसके लिए कुछ सालों पहले गूगल ने एक एप भी रिलीज की थी। इस एप का नाम गूगल हिंदी इनपुट है। इसकी मदद से काफी आसानी से यूजर्स हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं। इसी एप के जरिए से सीधे इंटरनेट पर भी टाइपिंग की जा सकती है।
एप को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। वहां आपको गूगल हिंदी इनपुट डाउनलोड करना होगा। जैसे ही पूरा इंस्टॉल हो जाता है। आप हिंदी में टाइप कर सकेंगे। इसमें कई तरह से हिंदी में टाइपिंग होती है। एक तरीका यह है कि अगर आप कुछ चीज अंग्रेजी में टाइप करते हैं और उसे हिंदी में देखना चाहते हैं तो फिर यह सेटिंग से कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने नाम को अंग्रेजी में टाइप करेंगे तो टाइपिंग पूरी होने के बाद वह अपने आप हिंदी में बदल जाएगा।
आईफोन पर ऐसे टाइप करें हिंदी में
आईफोन पर ऐसे टाइप करें हिंदी में
आज के समय में काफी संख्या में लोग आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। कई बार वे आईफोन पर हिंदी में टाइप करना चाहते हैं लेकिन सेटिंग की समझ नहीं होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं। आईफोन पर हिंदी में टाइपिंग करना काफी आसान है। यूजर्स को सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद वहां जनरल ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको लैंग्वेज और रीजन में जाना होगा। यहां आपको एड लैंग्वेज का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर हिंदी को जोड़ सकते हैं। इस सेटिंग को सेव करके आप जो भी अंग्रेजी में टाइप करेंगे, वो अपने आप हिंदी में कंवर्ट हो जाएगा।

    No comments:

    Post a Comment

    Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

    Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...