पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर 150 एमटेक-बीटेक इंजीनियर बहाल
कपूरथला। एजेंसियां
- Last updated: Thu, 13 Sep 2018 08:32 PM IST

पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर 150 एमटेक और बीटेक डिग्रीधारी इंजीनियरों को बहाल किया गया है। पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इन इंजीनियरिंग स्नातकों को पुलिस के आईटी और इंटेलिजेंस विंग में तैनात किया गया है।
पंजाब पुलिस के कमांडेंट (प्रशिक्षण) राजपाल संधू ने बताया कि इन जवानों ने नौ महीने का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। आईजी (इंटेलिजेंस) राम सिंह ने पुलिस के 257 प्रशिक्षुओं के पासिंग आउट परेड की सलामी ली। राम सिंह ने इन कांस्टेबल को सलाह दी है कि वे अपनी ड्यूटी को जिम्मेवारी से निभाएं। इन कांस्टेबल को प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक अभ्यास, ड्रिल, हथियारों का संचालन, शूटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही उन्हें कानून, आईटी और खुफिया विभाग के कार्यशैली का प्रशिक्षण भी दिया गया। पंजाब पुलिस खास तौर पर इंजीनियरिंग स्नातकों की प्रतिभा का इस्तेमाल अपने आईटी विंग में करेगी।
- Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- Web Title:Punjab Police recruitment Over 150
No comments:
Post a Comment