Friday, 7 September 2018

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे 313 पदों पर नियुक्तियां करेगा, 15 सितंबर तक करें आवेदन

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे 313 पदों पर नियुक्तियां करेगा, 15 सितंबर तक करें आवेदन

jobs 1
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे नागपुर डिविजन ने 313 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों की नियुक्तियां नागपुर डिविजन और मोतीबाग /कार्यशाला में होंगी। पदों पर नियुक्तियां मेरिट लिस्ट  के आधार पर होगी। इन पदों पर अभ्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2018 है।
(पदों का विवरण) 
कुल पद : 313
नागपुर डिविजन के लिए
फिटर, पद : 26(अनारक्षित 13)
कारपेंटर, पद : 20(अनारक्षित 10)
वेल्डर, पद : 20(अनारक्षित 10)
पीएएसएए/सीओपीए, पद : 30 (अनारक्षित 15)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 50(अनारक्षित 24)
स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) /सेक्रेटटियल असिस्टेंट, पद :  20(अनारक्षित 10)
पलंबर, पद : 20 (अनारक्षित 10)
पेंटर, पद : 20(अनारक्षित 10)
वायरमैन,पद : 20(अनारक्षित 10)
इलेक्ट्रॉनिक मेकैनिक, पद : 04(अनारक्षित 02)
पॉवर मेकैनिक, पद : 02
मेकैनिक मशीन टूल मेंटिनेंस, पद : 02
डीजल मेकैनिक, पद : 60 (अनारक्षित 30)
बैरर, पद : 02
मोतीबाग /कार्यशाला के लिए
फिटर, पद : 06(अनारक्षित 03)
वेल्डर, पद : 05 (अनारक्षित 09)
योग्यता : 
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंक के साथ 10वीं/12वीं पास हो। नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग से प्राप्त नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट हो ।
वेतनमान : केन्द्र सरकार के नियमानुसार स्टाईपेंड दिया जाएगा ।
आयुसीमा : 
15 से 24 वर्ष। आयुसीमा में एससी/एसटी को 5 वर्ष ,ओबीसी को 3 वर्ष ,और दिव्यांग के लिए 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
आयुसीमा की गणना 16 अगस्त 2018 के अनुसार की जाएगी।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन मैरिट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : 
100 रुपये।  एससी/एसटी/दिव्यांग/महिला को आवेदन शुल्क से छूट प्राप्त हैं। 
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे द्वारा किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया : 
-सबसे पहले वेबसाइट (http://secr.indianrailways.gov.in/) पर जाए। इससे नया पेज खुल जाएगा। 
-होमपेज पर दिख रहे ENGAGEMENT OF ACT APPRENTICES IN SECR नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। इससे नया पेज खुल जाएगा। 
-नए पेज पर विज्ञापन से संबंधित नोटिफिकेशन ENGAGEMENT OF ACT APPRENTICE IN NAGPUR DIVISION AND MOTIBAGH WORKSHOP FOR 2018-2019 पर क्लिक करें। इससे रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा ।
 -यहां पदों से जुड़ा विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच करें ।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए New Registration पर क्लिक करें। इससे नया पेज खुल जाएगा। 
-किसी भी पद पर आवेदन करने के लिए Please select the Trade..पर क्लिक करके ट्रेड को चुने। इससे नया पेज खुल जाएगा। 
-अब निजी और शैक्षिणिक जानकारी को प्रविष्ठ करें।  इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।  इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट गेटवे द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
नोट : आवेदन करते समय आवेदक के पास आधार नंबर होना चाहिए। 
खास तिथि : 
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 सितंबर 2018
अधिक जानकारी यहां : 
वेबसाइट :  http://secr.indianrailways.gov.in

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...