Tuesday, 4 September 2018

नाबार्ड ने 70 पदों पर आवेदन मंगवाए

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) ने 70 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत चयनित उम्मीदवारों की डेवलपमेंट असिस्टेंट के पद पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2018 है। पदों की संख्या राज्य और क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग है। उम्मीदवार किसी एक राज्य से ही आवेदन कर सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित विवरण इस प्रकार हैं : 
डेवलपमेंट असिस्टेंट, कुल पद : 70
योग्यता :
 मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। 
वेतनमान : 
14,650 रुपये। साथ ही अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
आयु सीमा : 
-  न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। 
-  अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष, ओबीसी आवेदकों को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट प्राप्त होगी। 
चयन प्रक्रिया :
-योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 
-प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा ऑनलाइन होगी।
-प्रारंभिक परीक्षा क्वालिफाइंग होगी और इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
-मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी।
-प्रारंभिक परीक्षा के समय उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक डाटा का मिलान भी होगा
परीक्षा का स्वरूप
-  प्रारम्भिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के सवाल होंगे। 
-इसमें रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज और न्यूमेरिकल एबिलिटी से सवाल होंगे।
-इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक एक-एक के होंगे।
-इंग्लिश लैंग्वेज में 40 प्रश्न, रीजनिंग से 30 प्रश्न और न्यूमेरिकल एबिलिटी से 30 प्रश्न होंगे।
-प्रारंभिक परीक्षा के लिए  एक घंटा का समय मिलेगा।
-मुख्य परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। इसके लिए 120 मिनट का समय मिलेगा। 
-इसमें बहुविकल्पीय और विवरणात्मक, दोनों प्रकार के सवाल होंगे।
-इसमें रिजनिंग से 30 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 30 प्रश्न, कंप्यूटर नॉलेज से 40 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस से 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे ।
-इसमें इंग्लिश लैंग्वेज से विवरणात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे जो 50 अंक के होंगे।
 
आवेदन राज्य और क्षेत्र के आधार पर करना है
आवेदन राज्य और क्षेत्र के आधार पर करना है
आवेदन शुल्क :
-  450 रुपये। इसमें 50 रुपये का इंटिमेशन चार्ज भी शामिल है। 
-  एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है। लेकिन उनको 50 रुपये का इंटिमेशन चार्ज देना होगा। 
- शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग से करना होगा। 
राज्य-क्षेत्र के अनुसार रिक्तियों का विवरण :
बिहार- 01
झारखंड -01
उत्तर प्रदेश- 04
उत्तराखंड- 05
महाराष्ट्र- 16
मध्य प्रदेश- 02
आन्ध्र प्रदेश- 01
अरुणाचल प्रदेश - 01
छत्तीसगढ़- 03
गोवा- 02
गुजरात- 01
हरियाणा-चंडीगढ़- 04
जम्मू-कश्मीर- 03
कर्नाटक- 02
मणिपुर- 02
मेघालय - 01
मिजोरम- 02
नागालैंड- 02
ओडीसा- 01
पंजाब-चंडीगढ़- 01
राजस्थान- 01
सिक्किम- 03
तेलंगाना-हैदराबाद- 01
त्रिपुरा- 02
बैकलॉग पद - 08
सूचना : उम्मीदवार जिस राज्य-क्षेत्र के लिए आवेदन करेंगे, परीक्षा केन्द्र भी उसी राज्य में होगा।
आवेदन प्रक्रिया
-  वेबसाइट (www.nabard.org) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको ‘वर्किंग विद अस’ सेक्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करें। 
-  इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां बाईं तरफ दिए गए ‘करियर नोटिस’ लिंक पर क्लिक करें। 
- अब मौजूदा वेबपेज पर ‘रिक्रूटमेंट टू द पोस्ट ऑफ डेवलपमेंट असिस्टेंट शीर्षक दिया गया है। इसके अंतर्गत दिए गए ‘एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। 
-   ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और योग्यता जांच लें।
-  फिर शीर्षक के नीचे मौजूद ‘क्लिक हियर टू अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। इस तरह नया यूआरएल खुलेगा। यहां ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें। 
-  इसके बाद एक विंडो खुलेगी। इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। फिर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
-   अब इसमें मांगी गई बेसिक जानकारियां दर्ज कर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें। इस तरह आपके ई-मेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसे अपने पास नोट कर लें। 
-   फिर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (अधिकतम 50 केबी) और सिग्नेचर (अधिकतम 20 केबी) स्कैन करके अपलोड करें। फिर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें।
-  इसके बाद अन्य दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। फिर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें। फिर पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को जांचने के लिए ‘प्रीव्यू’ टैब पर क्लिक करें। 
-  इस तरह भरा हुआ आवेदन प्रदर्शित हो जाएगा। यदि कोई सुधार करना है तो ‘एडिट’ बटन पर क्लिक करें। अगर सभी जानकारियां सही हैं तो ‘फाइनल सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
-   इसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें। फिर ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। 
खास तारीख
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 
12 सितंबर 2018 
अधिक जानकारी यहां
www.nabard.org

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...