Friday, 7 September 2018

Airtel payments opened------------------------------

नई दिल्ली।  एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने अपने कस्टमर्स के लिए नई सुविधा शुरू की है। इसके तहत एयरटेल पेमेंट्स बैंक के कस्टमर अपने फीचर व स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर ATM से पैसे निकाल सकेंगे। एयरटेल बैंक ने इसके लिए एमपेज पेमेंट सिस्टम (Empays) से टाई अप किया है।

एयरटेल ने बयान में कहा, शुरुआत में यह सुविधा सिर्फ 20,000 एटीएम पर मिलेगी। बाद में यह बढ़कर 1 लाख एटीएम पर मिलने लगेगी। इस कार्ड-लेस कैश टेक्नोलॉजी को  IMT (इंस्टेंट मनी ट्रांसफर) कहते हैं। यानी आईएमटी वाले एटीएम पर ही पैसे निकाल सकेंगे।

दो ट्रांजैक्शन पर मिलेगी छूट
शुरुआती ऑफर के तहत पहले दो ट्रांजैक्शन पर लगने वाली फीस (25 रुपए) पर छूट मिलेगी। एयरटेल पेमेंट बैंक के अकाउंट होल्डर को IMT आसानी से उपलब्ध होगा। कस्टमर USSD (*400#) और  मायएयरटेल ऐप की मदद से इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

मोबाइल से ऐसे निकालें कैश
सबसे पहले आपको इंस्टेंट मनी ट्रांसफर (Instant Money Transfer) वाले एटीएम पर जाना होगा। फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से *400*2# डायल करें। उसके बाद कार्ड-लेस कैश विड्रॉल को सेलेक्ट करें। फिर ATM सेल्फ-विड्रॉल को सेलेक्ट करें। IMT अमाउंट लिखें। mPIN डालें। एटीएम से पैसा निकल जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...