Friday, 7 September 2018

करतारपुर बॉर्डर खोलने के लिए राजी हुआ पाकिस्तान, सिद्धू बोले- 'दोस्त इमरान ने जीवन सफल कर दिया' कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मेहनत रंग लाई और पाकिस्तान करतारपुर कॉरीडोर खोलने को राजी हो गया है.

नई दिल्ली: कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मेहनत रंग लाई और पाकिस्तान करतारपुर कॉरीडोर खोलने को राजी हो गया है. पिछले दिनों पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में गए नवजोत सिंह सिद्धू को काफी तंज सुनने पड़े थे लेकिन ये अच्छी खबर उनके साथ ही बाकी लोगों के लिए भी राहत भरी है. बता दें कि सिख समुदाय लंबे अरसे से इसे खोलने की मांग कर रहा था. 
पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरिडोर खोलने पर पंजाब कैबिनेट के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मेरे दोस्त इमरान खान ने मेरा जीवन सफल कर दिया. लाखों सिख श्रद्धालुओं की इच्छा पूरी हो रही है, राजनीति को गुरुघर से अलग कर दो. सिद्धू ने सभी लोगों को फैसले के लिए बधाई दी और कहा कि इस फैसले से फासले कम होंगे. लोगों की अपील बाबा ने सुनी है. इसका झप्पी से कोई सरोकार नहीं ये बाबा की कृपा है. 
गुरुनानक साहब की पुण्यतिथि पर खुलेगा कॉरीडोर
22 सितंबर को सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक की 550वीं पुण्यतिथि पर करतारपुर कॉरीडोर को खोला जाएगा. दरअसल, यह तारीख इसलिए निर्धारित की गई है, क्योंकि 22 सितंबर, 1539 को गुरुनानक की मृत्यु करतारपुर में ही हुई थी. करतारपुर में ही गुरुनानक साहब का समाधि स्थल है, जिसे करतारपुर साहिब के नाम से जाना जाता है. 
Tags:

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...