नयी दिल्ली: कांग्रेस की राजस्थान इकाई में गुटबाजी की खबरों के बीच पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि राज्य में सभी नेता एकजुट हैं और कांग्रेस की सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं.
अविनाश पांडे ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, 'राजस्थान में कांग्रेस के भीतर कोई आंतरिक कलह नहीं है. इस बारे में सिर्फ मीडिया की ओर से बातें की जा रही है. सभी नेता सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ मिलकर काम कर रहे हैं'.
उन्होंने कहा, 'राजस्थान में कांग्रेस में कई वरिष्ठ नेता हैं. हमारे पास सचिन पायलट के रूप में युवा नेता हैं तो अशोक गहलोत जी के रूप में बहुत अनुभवी नेता भी हैं'. अविनाश पांडे ने यह भी कहा कि राज्य में बसपा के साथ गठबंधन के संदर्भ में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. हाल ही में पांडे ने यह भी कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद होगा.
पांडे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया के एक हालिया बयान की ओर इशारा करते हुए यह भी कहा था कि पार्टी का अनुशासन तोड़ने वालों को भविष्य में कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी. बता दें कि हाल ही में अविनाश पांडे ने कहा था, चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा पेश नहीं होगा. चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में होगा. इसमें सभी नेताओं का सामूहिक योगदान होगा.'
गौरतलब है कि हाल ही में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी ने किसान जागरण का आयोजन किया था. जिसमें उन्होने कहा था कि फिलहाल राजस्थान कांग्रेस के लिए cm पद पर कौन बैठेगा यह महत्वपूर्ण नहीं है. महत्वपूर्ण यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को एकजुट होकर उखाड़ फेंका जाए और किसान आम आदमी की हितैषी सरकार कांग्रेस को सत्ता में लाया जाए.
(इनपुट-भाषा)
No comments:
Post a Comment