आपकी... हमारी.. सबकी आवाज का समागम ‘हिन्दुस्तान शिखर समागम’
लखनऊ, विशेष संवाददाता।
- Last updated: Fri, 31 Aug 2018 05:21 PM IST

ये हिन्दुस्तान की आवाजें हैं... आपकी आवाज है... हमारी आवाज है... किसी की चिंता देश की सुरक्षा है तो किसी को प्रदेश के विकास की चाह है। कोई खेल में छोटे शहरों की लड़कियों को आने वाली दिक्कतों को साझा करेगा तो कोई बॉलीवुड की नई चुनौतियों को सामने रखेगा। विचारों का यह विस्फोट होगा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित चौथे ‘हिन्दुस्तान शिखर समागम’ 2018 के आयोजन में। उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के तरक्की की राह में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।
सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले इस समागम में देश की जानी-मानी हस्तियां जुटेंगी और पूरा दिन चिंतन-मनन चलेगा। यूपी जानेगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकास की पोटली से अगले साढ़े तीन सालों में यूपी के लिए क्या-क्या निकलने वाला है।
तीन साल से लगातार होने वाले इस आयोजन में देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होती रही हैं। यहां माथे पर चिंता की लकीरें डालने वाला नहीं बल्कि दिमाग को खोल देने वाला मंथन होता आया है। राजनीति, खेल, अध्यात्म, बॉलीवुड, योग, लेखन, छोटे शहरों की चुनौतियों जैसे विषयों तक पर विचारोत्तेजक बहस होती आई है।
इस बार में पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर जैसे बड़े-बड़े दिग्गज नेता बताएंगे कि प्रदेश और देश के सामने नई चुनौतियां क्या हैं? उनके अपने विकास के मॉडल क्या हैं? और हां, 2019 का लोकसभा चुनाव करीब है लिहाजा इस पर भी चिंतन तो बनता ही है।
रवीना टंडन और काजोल जैसे बॉलीवुड अदाकारा भी शिखर समागम का हिस्सा बनेंगी और अपने अनुभव साझा करेंगी। वहीं प्रतिभाशाली युवा फिल्म मेकर इम्तियाज अली भी बताएंगे कि कैसे रचनात्मकता को और उभारा जा सकता है। खुद का विकास तभी संभव है जब आप अपनी सृजनात्मकता को तराशते रहे।
समागम का खास आकर्षण हैं सिंह सिस्टर्स के नाम से युवा बॉस्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांती, दिव्या, अकांक्षा। बनारस जैसे शहर में रहने वाली ये बहनें बॉस्केटबॉल जैसा खेल खेलती हैं। प्रशांती को अर्जुन अवार्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा अपने चुटीले और धारदार प्रश्नों से सामने वाले का मुंह बंद कर देने की काबिलियत रखने वाले मशहूर मुस्लिम लेखक व चिंतक तारेक फतेह समागम में अपने विचारों को सामने रखेंगे।
- Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- Web Title:Hindustan Shikhar Samagam 2018 at lucknow 1st september
No comments:
Post a Comment