Thursday, 13 September 2018

यूपीएससी की वेबसाइट ठीक हुई, घंटों परेशान रहे यूजर्स

यूपीएससी की वेबसाइट ठीक हुई, घंटों परेशान रहे यूजर्स

upsc website restored now
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की वेबसाइट अब पहले जैसे सुचारू रूप से काम करना शुरू कर दी है। सोमवार को देर रात खबर आई थी कि यूपीएससी की वेबसाइट हैक हो गई है। हैकर्स ने वेबसाइट के होमपेज पर कार्टून कैरेक्टर डोरेमोन की फोटो लगा दी थी। इतना ही नहीं इस फोटो के साथ संदेश लिखा गया 'डोरीमोन पिक अप द कॉल' यानी डोरेमोन फोन उठाओ।
इसके बाद मंगलवार को जब लोगों ने वेबसाइट एक्सेस करने की कोशिश करते है तो दोपहर करीब 11:50 बजे तक "सर्विस इज नॉट अवायलेबल" मैसेज शो होता रहा। घंटों तक वेबसाइट बंद रहने से लोग काफी परेशान नजर आए। 
लोगों ने अपनी मुश्किलों के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा और वेबसाइट की डोरेमोन वाली तस्वीर शेयर की। एक यूजर यशप्रताप कंठारिया ने टि्वटर पर लिखा कि जब मैंने यूपीएससी की वेबसाइट खोलने की कोशिश की तो डोरेमोन की यह तस्वीर दिखी। कंठारिया ने डिफेक्टेड वेबसाइट की तस्वीर भी शेयर की।

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...