Thursday, 13 September 2018

DUSU election 2018 results: अध्यक्ष सहित तीन पदों पर ABVP की जीत, सचिव पद पर एनएसयूआई के आकाश चौधरी विजयी

DUSU election 2018 results: अध्यक्ष सहित तीन पदों पर ABVP की जीत, सचिव पद पर एनएसयूआई के आकाश चौधरी विजयी

DUSU election 2018 results
1 / 3DUSU election 2018 results
PreviousNext
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU election 2018 results) चुनाव  में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर बाजी मार ली है। वहीं सचिव पद पर एनएसयूआई के आकाश चौधरी विजयी हुए हैं।
इससे पहले दोपहर के वक्त ईवीएम में खराबी और छात्रों के भारी हंगामे के चलते मतगणना का काम स्थगित कर दिया गया था। जब वोटों की गिनती स्थगित की गई तब NSUI के सन्नी छिल्लर अध्यक्ष पद पर और NSUI के ही आकाश चौधरी सेक्रेटरी पद पर आगे चल रहे थे। NSUI के सदस्यों ने काउंटिंग सेंटर के बाहर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि ABVP अध्यक्ष पर पीछे चल रही है इसलिए प्रशासन रिजल्ट में छेड़छाड़ की कोशिश कर रहा है। चुनाव आयुक्त प्रो. वीके कौल ने कहा की अभी मतगणना स्थगित की जा रही है। हमने सभी संगठनों का ज्ञापन लिया है। मतगणना अगले आदेश तक स्थगित रहेगी।
ABVP ने की मतगणना फिर से शुरू करने की मांग
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ABVP के शक्ति सिंह ने कहा कि सिर्फ एक  EVM में खराबी थी, इसे रिपेयर किया जा सकता था। हम चाहते है कि काउंटिंग फिर से शुरू हो। हम जैसे ही सभी सीटों पर आगे हुए, अन्य पार्टियां फिर से चुनाव कराए जाने की मांग करने लगी। 
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक NSUI के रॉकी तुसीद ने कहा कि ये चुनाव केंद्र सरकार की ओर से हो रहे हैं। ईवीएम के साथ छेड़खानी की गई है। हम फिर से चुनाव चाहते हैं। 
AAP का मोदी सरकार पर हमला
प्रारम्भिक रुझान में एनएसयूआई और एबीवीपी में अध्यक्ष पद पर टक्कर दिख रही थी। हालांकि, एनएसयू अध्यक्ष और सचिव के पद पर आगे चल रही है। बुधवार को हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में तीन साल बाद मतदान का रिकॉर्ड टूटा। 43.8% छात्रों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। इससे पहले 2014 के डूसू चुनाव में 44.3 फीसदी मतदान हुआ था।

यहां पढ़ें DUSU election 2018 results का Live Update

07.55 PM: अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई ने एबीवीपी को पीछे छोड़ बढ़त बनाई। 
07.40 PM: अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। एबीवीपी के उम्मीदवार 500 वोट से अध्यक्ष पद पर बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि सबसे बड़ा अंतर 3500 वोट से उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी ने बना रखा है। सहसचिव पद पर एबीवीपी के उम्मीदवार 950 वोट से आगे हैं।
07.25 PM: 10 राउंड की मतगणना के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सहसचिव के पदों पर एबीवीपी ने बढ़त बना ली है। शुरुआत में एनसूआई ने अध्यक्ष पद पर बढ़त बना रखी थी।
06.00 PM: मतगणना फिर से शुरू हुई। 
04.50 PM: इस बीच खबर आ रही है कि सभी पार्टियां मतगणना फिर से शुरू कराने के लिए राजी हो गई हैं। मतगणना स्थगित होने तक छह राउंड की काउंटिंग खत्म हो चुकी थी।
03.50 PM:  मतगणना केंद्र परिसर में अब तक धरना प्रदर्शन का क्रम जारी।
03.10 PM:  सीवाईएसएस के कार्यकर्ता मतगणना शुरू करने को लेकर धरने पर बैठे।
02.00 PM: एबीवीपी की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक मोनिका चौधरी ने कहा की हम फिर से मतगणना चाहते हैं। हमने एक ज्ञापन चुनाव आयुक्त को दिया है। जिसमे हमने उनसे मिलकर अपनी बात रखने मांग की है।
02.00 PM: DUSU इलेक्शन ऑफिसर ने कहा, 'दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव की मतगणना ईवीएम में गड़बड़ी और छात्रों के हंगामे के कारण स्थगित कर दी गई है।'
01.48 PM:  एनएसयूआई के समर्थकों ने दरवाजे का शीशा तोड़ा
01.48 PM:  एनएसयूआई और एबीवीपी के लोगों ने मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत की। मतगणना केंद्र पर जमकर काटा बवाल।
01.32 PM: डूसू चुनाव की मतगणना स्थगित
12:55 PM: ईवीएम खराब होने के बाद धांधली की आशंका की लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन।
12:48 PM: एबीवीपी उपाध्यक्ष और ज्वॉइंट सेक्रेटरी के पद पर आगे चल रही है।
12:43 PM:  डूसू चुनाव मतगणना में अध्यक्ष और सचिव पद पर एनएसयूआई आगे। ईवीएम में फिर आई समस्या।
12:30 PM: डूसू इलेक्शन की काउंटिंग फिर शुरू हुई।
11:38 AM: एक ईवीएम की डिस्प्ले में दिक्कत होने से मतगणना थोड़ी देर के लिए रुकी है।dusu election result

11:35 AM: धीरे धीरे समर्थकों का जमावड़ा शुरू। 3 बजे तक परिणाम आने की उम्मीद।
dusu election result
11:30 AM: किंग्जवे कैम्प के कम्युनिटी सेंटर में कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है मतगणना।
11:00 AM: डूसू चुनाव की मतगणना शुरू। प्रारम्भिक रुझान में एनएसयूआई और एबीवीपी में अध्यक्ष पद पर टक्कर। बाकी तीन पदों पर एबीवीपी आगे। एनएसयूआई अध्यक्ष पद पर आगे चल रही है।
10:00 AM: डीयू चुनाव आयुक्त कार्यालय के अनुसार, सुबह के कॉलेजों में बेहतर वोटिंग हुई है। कई कॉलेजों में वोटिंग ने 50 फीसदी का आंकड़ा पार किया है। सबसे अधिक हिंदू कॉलेज में 60 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, अरविंदो कॉलेज में 58 फीसदी, राजधानी कॉलेज में 51.92 फीसदी, रामजस कॉलेज में 50.56 फीसदी व वेंकटेश्वर कॉलेज में 50 फीसदी वोट पड़े।

'युवाओं में राजनीतिक दलों की लोकप्रियता की परीक्षा है DUSU चुनाव'

09:00 AM: लक्ष्मीबाई कॉलेज में सबसे कम केवल13 फीसदी मतदान हुआ। डीयू में शुरू में सभी कॉलेजों में मतदान धीरे शुरू हुआ, लेकिन बाद में न केवल नार्थ कैंपस में बल्कि साउथ कैंपस के भी अधिकांश कॉलेजों में 35 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई।
08:30 AM: 2014 में 44.3 फीसदी मत पड़े थे। हालांकि, यह भी कटु सत्य है कि पिछले 10-11 साल से डीयू 50 प्रतिशत मतदान के लिए तरस रहा है। चुनाव के मद्देनजर सुबह से ही कॉलेजों के बाहर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मतदान करने के लिए पहुंचने लगे थे। वहीं, चुनाव की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस के जवानों ने नॉर्थ कैंपस के अधिकतर रास्तों की बैरिकेडिंग कर रख थी। 
08:00 AM:  ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया
छात्र संघ चुनाव में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। सीवाईएसएस के प्रदेश महासचिव हरिओम प्रभाकर का आरोप है कि सीवाईएसएस-आईसा का पैनल कई जगह मशीनों में गलत पाया गया, जिसे सूचना मिलने के बाद ठीक कराया गया। उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी दयाल सिंह कॉलेज व लॉ फैकल्टी के कुछ पोलिंग स्टेशन में पैनल नंबर में गड़बड़ियां हैं। इसे बाद में ठीक कराया गया। उन्होंने दावा किया इस बार डूसू चुनाव में हमारा गठबंधन बड़ा उलटफेर कर सकता है। दोनों संगठनों ने घोषणा पत्र में यू-स्पेशल बस,मेट्रो किराया कम करवाने जैसे वादे शामिल हैं, जिसे हम पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
07:40 AM:  दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच कांटे का मुकाबला हो सकता है। सेंट्रल पैनल से पहले कॉलेजों के पैनल का रुझान बताता है कि दोनों संगठनों के बीच कड़ी टक्कर है। एबीवीपी की मीडिया समन्वयक मोनिका चौधरी ने दावा किया है कि 19 कॉलेजों के पैनल में अध्यक्ष सहित 71 सीटों पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि सोमवार देर शाम तक मिली जानकारी के अनुसार एबीवीपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। हमें पूरा विश्वास है कि परिणाम भी एबीवीपी के पक्ष में होगा और डूसू में भी चारों सीटों पर हम विजय हासिल करेंगे। इतने कॉलेजों में एबीवीपीकी जीत इस बात का संकेत है कि एबीवीपी पर छात्रों का पूर्ण विश्वास है।.
07:30 AM:  एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने का कहना है कि डूसू चुनाव में बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया है। 20 से अधिक कॉलेजों में 75 से अधिक उम्मीदवार एनएसयूआई के जीते हैं और सेंट्रल पैनल की भी सभी सीटों के प्रबल दावेदार हैं।
07:00 AM:  सीवाईएसएस के दिल्ली महासचिव हरिओम प्रभाकर का कहना है कि हम बदलाव के लिए चुनाव में आए हैं और यह बदलाव इस चुनाव में दिखाई देगा। हमारे साथ छात्र एक स्वच्छ राजनीति के लिए जुड़े हैं और हमें मतदान किया है।

    No comments:

    Post a Comment

    Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

    Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...