Monday, 3 September 2018

IndiGo बेच रही है 999 रु. की शुरुआती कीमत पर 10 लाख सीटें, 4 दिन की फेस्टिव सेल IndiGo ऑफर के तहत 18 सितंबर 2018 से लेकर 19 मार्च 2019 के बीच ट्रैवल कर सकते हैं Money Bhaskar | अंतिम अपडेट : September 03, 2018 10:55 AM



IndiGo 10 lakh seats up for grabs at fares starting Rs 999




मुंबई। देश की बजट एयरलाइन IndiGo ने कहा है कि वह 10 लाख प्रोमोशनल सीट्स को मात्र 999 रुपए में बेच रही है। कंपनी की ओर से लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत अपने सभी फ्लाइट नेटवर्क के लिए इस किराए पर वन-वे टिकट दी जा रही है। इस किराये में सभी टैक्स शामिल हैं। इतना ही नहीं, कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि वह मोबाइल वॉलेट प्रोवाइर्ड मोबिक्विक के जरिए टिकट बुकिंग कराने पर 600 रुपए रुपए तक (20 फीसदी) का सुपर कैश ऑफर भी दे रही है।  
कब तक ट्रैवल कर सकते हैं

IndiGo की ओर से शुरू किया गया ऑफर सोमवार यानी 3 सितंबर से शुरू हुआ है और यह 6 सितंबर तक चलेगा। इस ऑफर के तहत 18 सितंबर 2018 से लेकर 19 मार्च 2019 के बीच ट्रैवल कर सकते हैं। IndiGo के चीफ कमर्शियल ऑफिस विलियम बॉल्टर ने कहा कि हमें अपने पूरे नेटवर्क के लिए इस चार दिन की फेस्टिव सेल को शुरू करने का ऐलान करने पर काफी खुशी हो रही है। यह 3 सितंबर से 6 सितंबर 2018 तक चलाई जाएगी। टिकट किराये की शुरुआत 999 रुपए से है।   
कंपनी दूसरी बार दे रही है ऑफर

ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब इंडिगो की ओर कम किराये पर लाखों सीटों की सेल की जा रही है। जून क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर तकरीबन खत्म हो गया है। जुलाई में कंपनी की ओर से 12 सीटों को हैवी डिस्काउंट पर बेचा गया है। उस वक्त कंपनी ने 1,212 रुपए की शुरुआती कीमत रखी थी। 

प्रॉफिट में 96.6 फीसदी की गिरावट

इंडिगो का नेट प्रॉफिट जून क्वार्टर में 96.6 फीसदी गिरकर 27.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। फॉरेन एक्सचेंज में उतार-चढ़ाव और फ्यूल की कीमतों में इजाफा होने से कंपनी का मुनाफ घटा है। फाइनेंशियल ईयर 2018 के पहले क्वार्टर में कंपनी का मुनाफा 811 करोड़ रुपए था।

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...