Tuesday, 4 September 2018

Paytm Money ऐप से अब मात्र 100 रुपये में कर सकेंगे निवेश

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पेटीएम से अब म्यूचुअल फंड भी खरीदें जा सकेंगे। इसके लिए Paytm Money ऐप लॉन्च कर दी गई है। इसके जरिए निवेशक म्यूचल फंड की बिक्री कर पाएंगे। साथ ही उन्हें खरीद भी पाएंगे। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि इस ऐप के जरिए वर्ष 2023 तक म्यूचुअल फंड के निवेशक 2 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ हो जाएंगे।
जानें Paytm Money के बारे में:
इस ऐप के जरिए अगर निवेशक म्यूचुअल फंड से प्लान खरीदते हैं तो उन्हें 1 फीसद से ज्यादा रिटर्न मिलेगा। हालांकि, इसमें कोई कमीशन नहीं होगा। इस ऐप में निवेशकों के लिए 25 बड़ी कंपनियों जैसे बिड़ला सन लाइफ, एक्सिस म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, ICICI MF, Kotak MF, LIC MF, SBI MF, Reliance MF के प्लान्स मौजूद हैं। आपको बता दें कि यहां आपको किसी तरह का कोई डॉक्यूमेंट देने की जरुरत नहीं होगी। इसमें निवेशक 100 रुपये से निवेश कर पाएंगे।




प्ले स्टोर या iOS स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी या फोन नंबर से अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप म्यूचुअल फंड की खरीद व बिक्री कर सकेंगे। इसमें पोर्टफोलियो भी दिखेगा। इसमें ऑटो मेटेड इन्वेस्टमेंट का विकल्प चुना जा सकता है। इसके जरिए निवेशक के बैंक अकाउंट से म्युचूअल फंड की खरीद होती रहेगी।
Paytm Money में सभी तरह की म्यूचुअल फंड स्कीम शामिल हैं। Paytm Money में आपको लार्ज, स्मॉल, मिडकैप, बैलेंस्ड, टैक्स सेविंग, डेट, लिक्विड फंड जैसे सभी तरह के विकल्प मिलेंगे। इसके अलावा इसमें रिटर्न कैल्कुलेटर भी है।

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...