Thursday, 13 September 2018

RRB recruitment 2018: रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे गए ये प्रश्न

RRB recruitment 2018: रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे गए ये प्रश्न

RRB recruitment 2018
RRB recruitment 2018:  अगस्त माह में असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन पदों पर परीक्षा आयोजित हुई। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) देने के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि जीके करेंट अफेयर से कम प्रश्न पूछे गए। ज्यादातर सवाल मैथ्स रीजनिंग से थे। राजस्थान के झुंझूनु से आए अतुल ने बताया कि एक सवाल यह पूछा गया था कि दिसंबर 2017 में किस फिल्म अभिनेता की मृत्यु हुई थी। 
इसके अलावा यह भी पूछा गया था कि 2017 आईसीसी महिला चैंपियशिप फाइनल में भारत की भिड़ंत किसके साथ हुई थी। अतुल ने बताया कि इसका प्रश्न का उत्तर इंग्लैंड था। 
एक अन्य परीक्षार्थी ने बताया कि यह भी पूछा गया था कि काचीगुड़ा स्थान कहां पर है?
अन्य प्रश्न 
- अगर मक्खन बनता है दूध से तो तेल किससे बना। विकल्प में थे- साबुन, बीज, आटा चक्की या अनाज। 
- प्रकाश की तीव्रता का मात्रक क्या है? 
(ऊपर दिए गए सभी प्रश्न परीक्षा देकर आए अभ्यर्थियों ने बताए हैं। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होने के चलते प्रश्न पत्र नहीं मिलता। इसलिए अभ्यर्थियों ने स्मृति के आधार पर लाइव हिन्दुस्तान की टीम को यह जानकारी दी।)

Rrb Exam में पूछा- फिल्म उड़ता पंजाब से जुड़ा ये सवाल

    No comments:

    Post a Comment

    Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

    Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...