Saturday, 1 September 2018

10 प्वाइंट्स में समझें इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से जुड़ी A to Z बातें, कहां जमा होगा पैसा, कितना मिलेगा ब्याज

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में उद्घाटन के साथ ही  इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की सेवाएं आधिकारिक रूप से शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि इसके जरिए ग्रामीण इलाकों में बैंकिग सुविधाओं को आसानी से पहुंचाने में सफल होगी। इस बैंक के बारे में अब तक जो बातें सामने आई हैं, उसके मुताबिक, कई मायनों में यह देख का अनोखा बैंक होगा। आइए जानते हैं बैंक से जुड़ी ऐसी ही 10 बातों के बारे में। आखिर आम आदमी इस बैंक में पैसा कैसे जमा कर पाएगा और उसे कितना ब्याज मिलेगा...


नंबर-1:  इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 3 तरह के सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा देगा। रेगुलर सेविंग अकाउंट, डिजिटल सेविंग अकाउंट और बेसिक सेविंग अकाउंट। ये अकाउंट जीरो बैलेंस पर खोले जा सकते हैं।  इन सभी के लिए सालाना ब्‍याज दर 4 फीसदी रहेगी।

नंबर-2: व्यक्ति और छोटे कारोबार पेमेंट बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं। IPPB में  अधिकतम 1 लाख रुपए जमा करने की सीमा है।  पोस्ट मैन के जरिए भी अकाउंट खोला जा सकता है।  

नंबर-3:   IPPB की शुरुआत देश भर में इसकी 650 शाखाओं और 3250 डाकघरों के सेवा केंद्रों के साथ की  जाएगी। साल के अंत तक देश के 1.55 लाख डाकघरों में यह सेवा शुरू हो जाएगी। 

नंबर-4: IPPB देश का संभवत: पहला बैंक होगा जो इतने बड़े पैमाने पर लोगों को घर पर ही बैंकिंग (डोर स्टेप बैंकिंग) की सुविधा देगा।  IPPB के 3 लाख डाक सेवक पीओएस मशीनों के जरिए ये सुविधा देंगे। 
 
 .... 



No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...