Tuesday, 4 September 2018

आपके आधार कार्ड का किसी ने किया है गलत इस्तेमाल, तो सिर्फ 1 मिनट के अंदर यहां से निकल आएगी उसकी पूरी लिस्ट

आपके आधार कार्ड का किसी ने किया है गलत इस्तेमाल, तो सिर्फ 1 मिनट के अंदर यहां से निकल आएगी उसकी पूरी लिस्ट

आधार कार्ड कहां-कहां हुआ यूज, पता लगाने फॉलो करें 2 स्टेप की प्रोसेस

Dainikbhaskar.com| Last Modified - Sep 05, 2018, 12:02 
How To Check Who Used My Aadhar Card; Watch Online Process


न्यूज डेस्क।  आधार कार्ड ऐसा डॉक्यूमेंट बन चुका है, जो लगभग सभी जरूरी चीजों में लगाया जाता है। इस डॉक्यूमेंट से बैंक अकाउंट से लेकर सिम कार्ड मिलने तक सारे काम हो जाते हैं। इतना ही नहीं, अब सिर्फ आधार कार्ड की मदद से पासपोर्ट भी बन जाता है। जब सारे काम आधार से हो रहे हैं तब इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। ऐसे में आपके आधार कार्ड का यूज कहां-कहां किया गया है, आप इसकी पूरी डिटेल 2 स्टेप को फॉलो करके पता लगा सकते हैं। इस प्रोसेस में 1 मिनट का भी टाइम नहीं लगता।
आधार कार्ड के यूज से जुड़ी लिस्ट देखने की प्रोसेस

STEP-1 : सबसे पहले www.uidai.gov.in वेबसाइट को ओपन करें और Aadhaar Authentication History के ऑप्शन पर जाएं।

STEP-2 : अपना आधार कार्ड नंबर और सिक्युरिटी कोड डालकर मैक्सिमम 6 महीने का टाइम सिलेक्ट करके OTP फिल करें। पूरी लिस्ट आ जाएगा। इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

नोट : जब भी आपके आधार कार्ड से जुड़ा कोई काम किया जाता है, तब UIDAI की तरफ से एक OTP हमेशा आता है। आप इसे किसी को शेयर नहीं करें। क्योंकि OTP के बिना आधार कार्ड से जुड़ा कोई काम नहीं कर सकते।


No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...