आपके आधार कार्ड का किसी ने किया है गलत इस्तेमाल, तो सिर्फ 1 मिनट के अंदर यहां से निकल आएगी उसकी पूरी लिस्ट
आधार कार्ड कहां-कहां हुआ यूज, पता लगाने फॉलो करें 2 स्टेप की प्रोसेस
Dainikbhaskar.com| Last Modified - Sep 05, 2018, 12:02

न्यूज डेस्क। आधार कार्ड ऐसा डॉक्यूमेंट बन चुका है, जो लगभग सभी जरूरी चीजों में लगाया जाता है। इस डॉक्यूमेंट से बैंक अकाउंट से लेकर सिम कार्ड मिलने तक सारे काम हो जाते हैं। इतना ही नहीं, अब सिर्फ आधार कार्ड की मदद से पासपोर्ट भी बन जाता है। जब सारे काम आधार से हो रहे हैं तब इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। ऐसे में आपके आधार कार्ड का यूज कहां-कहां किया गया है, आप इसकी पूरी डिटेल 2 स्टेप को फॉलो करके पता लगा सकते हैं। इस प्रोसेस में 1 मिनट का भी टाइम नहीं लगता।
No comments:
Post a Comment