Tuesday, 4 September 2018

सिर्फ 5999 में ले जाइए 125cc बाइक, साथ में मिलेंगे ये ऑफर्स भी

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत अभी से हो गई है, टू-व्हीलर मार्किट में ऑफर दिखने लगे हैं। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी 125cc बाइक CB शाइन पर एक ख़ास ऑफर लेकर आये हैं,जिसके तहत अब इस बाइक को खरीदना होगा और भी आसान, आइये जानते हैं।
5999 की डाउन पेमेंट वाला ऑफर: होंडा शाइन की कीमत 57,397 रुपये से शुरू होती है, लेकिन आपको ऑफर के तहत सिर्फ 5999 की डाउन पेमेंट देना होगा और आप इस बाइक के अपना बना सकते हैं, बाकी बची कीमत आप आसन EMI में चुका सकते हैं। इसके अलावा जीरो प्रोसेसिंग फीस, जीरो डॉक्युमेंटशन चार्जेस जैसे ऑफर्स भी आपको इस बाइक के साथ मिलेंगे।इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप होंडा डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। जिन ग्राहकों के पास डाउन पेमेंट के लिए पैसे की कमी है यह ऑफर ऐसे ग्राहकों को ज्यादा लुभाएगा।
इंजन की बात करें होंडा CB शाइन में 124.73cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 10.16bhp की पावर और 5500rpm पर 10.30Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ने बाइक के बेस वेरिएंट में ड्रम ब्रेक दिए हैं। इसके अलावा बाइक डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी दिया गया है। बाइक में 18 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
Vहीरो ग्लैमर से होगा: होंडा शाइन का सीधा मुकाबला हीरो की ग्लैमर से होगा। इंजन की बात करें तो बाइक में 125CC इंजन लगा है। यह इंजन 11.4PS की पावर के साथ 11Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक में स्टॉप-स्टार्ट वाली i3S टेक्नोलॉजी दी है। हीरो ग्लैमर की माइलेज 60-65 kmpl है।

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...