Saturday, 1 September 2018

आज से बदल जाएंगी ये 5 चीजें, जानिए आप पर क्या होगा असर?

आज से बदल जाएंगी ये 5 चीजें, जानिए आप पर क्या होगा असर?

आप यदि 1 सितंबर या इसके बाद नई कार या दुपहिया वाहन खरीदेंगे तो आपकी कार या बाइक पर थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस के नए नियम लागू होंगे.
  
आज से मोटर इंश्योरेंस से लेकर आईआरसीटीसी इंश्योरेंस और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत होने के साथ ही आईटीआर फाइलिंग पर पेनाल्टी लगनी शुरू हो जाएगी. ये सभी बदलाव किसी न किसी रूप में आपकी जेब पर असर डालेंगे. आगे पढ़िए आज से आपके जीवन में और क्या बदल जाएगा.
1/6

आपकी जिंदगी पर पड़ेगा असर

big changes in third party insurance irctc insurance ippb bank inauguration and in itr filing

1 सितंबर यानी शनिवार से कई चीजों में बदलाव होने जा रहा है. इन बदलावों का सीधा असर आपकी जिंदगी पर पड़ेगा. इनमें से कुछ बदलाव आपके जेब पर असर डालेंगे तो कुछ आपको फायदा भी पहुचाएंगे. रेलवे भी आज से अपनी एक फ्री सुविधा को खत्म कर रहा है. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच बदलाव जो किसी न किसी रूप से आपकी जिंगदी से जुड़े हुए हैं.

  
2/6

मोटर इंश्योरेंस

big changes in third party insurance irctc insurance ippb bank inauguration and in itr filing

आप यदि 1 सितंबर या इसके बाद नई कार या दुपहिया वाहन खरीदेंगे तो आपकी कार या बाइक पर थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस के नए नियम लागू होंगे. नए नियमों के मुताबिक अब नई कार के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस तीन साल के लिए होगा और नई मोटरसाइकिल या स्कूटर पर पांच साल के लिए होगा. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2018 में इरडा को थर्ड पार्टी अनिवार्य करने के लिए एक विशेष आदेश दिया था. इस बदलाव के बाद लॉन्ग टर्म के लिए प्रीमियम पेमेंट करने पर नई गाड़ी की शुरुआती कीमत बढ़ जाएगी. लेकिन इससे आप हर वर्ष रीन्यूअल के झंझट से बच जाएंगे.

  
3/6

नहीं मिलेगा फ्री इंश्योरेंस

big changes in third party insurance irctc insurance ippb bank inauguration and in itr filing

आईआरसीटीसी की तरफ से रेल यात्रा के दौरान फ्री में उपलब्ध कराया जाने वाला इंश्योरेंस 1 सितंबर से नहीं मिलेगा. अब इसके लिए आईआरसीटीसी एक निश्चित राशि लेगा. ऐसे में टिकट बुकिंग के लिए आपको पहले के मुकाबले थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना होगा. यह सुविधा आईआरसीटीसी की तरफ से ई- टिकट पर मिलती थी. अब इंश्योरेंस लेने पर आपको अतिरिक्त भुगतान करना होगा.

  
4/6

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक

big changes in third party insurance irctc insurance ippb bank inauguration and in itr filing

पीएम मोदी शनिवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की शुरुआत करेंगे. देश के हर जिले में इस बैंक की शाखा होगी. बैंक का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में फाइनेंशियल सर्विसेज को बढ़ाना है. शनिवार से आईआईपीबी की 650 शाखाएं और 3,250 सुविधा केंद्र काम करना शुरू कर देंगे. इस भुगतान बैंक में भारत सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है. ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने के लिए IPPB 1.55 लाख डाक घरों का इस्तेमाल करेगा.

  
5/6

आईटीआर फाइलिंग पर पेनाल्टी

big changes in third party insurance irctc insurance ippb bank inauguration and in itr filing

यदि आप 1 सितंबर को आईटीआर फाइल करते हैं तो इसके लिए आपको पेनल्टी देनी होगी. यह पेनाल्टी अलग-अलग है. 5 लाख से कम सालाना आय वालों के लिए पेनाल्टी की राशि 1 हजार रुपये है. 5 लाख से ज्यादा की आय वाले यदि 31 दिसंबर तक रिटर्न फाइल करते हैं तो उन्हें 5 हजार की पेनल्टी देनी होगी. 1 जनवरी 2019 से रिटर्न फाइल करने पर 10 हजार रुपये की पेनल्टी लगेगी. आपको बता दें कि सीबीडीटी ने केरल के निवासियों के लिए आईटीआर फाइलिंग की अंतिम तिथि 15 सितंबर कर दी है.

  
6/6

​तंबाकू उत्पादों पर 'चेतावनी'

big changes in third party insurance irctc insurance ippb bank inauguration and in itr filing

सभी तंबाकू उत्पादों और सिगरेट के पैकेट पर 1 सितंबर से नेशनल टोल फ्री नंबर अंकित होगा, ताकि तंबाकू और सिगरेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इनसे छुटकारा पाने में मदद मिल सके. इसके अलावा, तंबाकू उत्पादों और सिगरेट के पैकेट पर 85 प्रतिशत हिस्से में चित्रात्मक तस्वीरों के साथ ही टेक्स्ट मैसेज भी होगा. इन पर चेतावनी भी लिखी होगी.

  

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...