Tuesday, 4 September 2018

हैदराबाद के निजाम का सोने का टिफिन और जवाहरात जड़ा कप चोरी, 50 करोड़ रु. कीमत होने का अनुमान


Nizam gold tiffin box cup stolen museum in Hyderabad


हैदराबाद. शहर में रविवार रात पुरानी हवेली स्थित निजाम के संग्रहालय से सोने का टिफिन बॉक्स और जवाहरात जड़ा कप चोरी हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत 50 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। पुरातात्विक महत्व का यह सामान सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान का था। 
पुलिस अफसर के मुताबिक, संग्रहालय का प्रबंधन देखने वालों ने सोमवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि टिफिन करीब दो किलो वजनी है। उसमें हीरे और माणिक जड़े हैं। यह संग्रहालय की चौथी मंजिल पर रखा था। इस संग्रहालय में अभी करीब 450 वस्तुएं प्रदर्शनी में रखी हैं। इनमें से कुछ छठे निजाम मीर महबूब अली खान की हैं।  
रस्सी से चौथी मंजिल तक पहुंचे चोर : पुलिस का अनुमान है कि चोर संग्रहालय की दीवार पर लगे लकड़ी के रोशनदान से रस्सी के सहारे चौथी मंजिल पर आए। सोमवार सुबह संग्रहालय खोला गया तो सामान गायब था। पुलिस ने सामान का पता लगाने के लिए 10 टीम बनाई हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की पड़ताल में जुटी है। 

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...