Tuesday, 4 September 2018

रेसिपी: पनीर एक नया अंदाज अचारी पनीर

रेसिपी: पनीर एक नया अंदाज अचारी पनीर

achari paneer
अचारी पनीर को पनीर और अचारी मसालों के साथ बनाया जाता है। यहां पढ़ें इसकी रेसिपी: 
सामग्री
’  पनीर- 200 ग्राम
’  तेल- 1 चम्मच
पेस्ट बनाने के लिए
’  कटा प्याज- 2
’  लहसुन की कलियां- 3
’  अदरक- 1 टुकड़ा
’  पचरंगा अचार का मसाला- 2 चम्मच
’  सौंफ- 1 चम्मच
’  लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच

’  हल्दी पाउडर- 1 चम्मच
’  धनिया पाउडर- 1/2 चम्मच
’  गरम मसाला पाउडर-  1/2 चम्मच
’  पानी- आवश्यकतानुसार
’  टोमैटो प्यूरी- 1  1/2 कप
’  कसूरी मेथी-  1/4 चम्मच
’  चीनी- 1 चम्मच
’  नमक- स्वादानुसार
’  क्रीम- 1/4 कप
’  धनिया पत्ती- सजावट के लिए
रेसिपी : बिना चावल वाली बिरयानी खाकर देखिए
विधि
प्याज, अदरक, लहसुन, पचरंगा अचार मसाला और सौंफ को ग्राइंडर में डालकर पीस लें। पैन में तेल गर्म करें और मसालों के पेस्ट को उसमें डालकर तीन से चार मिनट तक भूनें। पैन में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और गर्म मसाला पाउडर डालकर मिलाएं। दो मिनट बाद पैन में टोमैटो प्यूरी, नमक, चीनी, 
कसूरी मेथी और क्रीम डालें। अच्छी तरह से मिलाएं और मसालों को एक उबाल दें। अब पनीर के टुकड़ों को पैन में डालकर मिलाएं। अगर जरूरत महसूस हो तो थोड़ा-सा पानी भी मसालों में डालें और मध्यम आंच पर चार से पांच मिनट तक पकाएं। नमक चख लें। गैस बंद करें। धनिया पत्ती से सजाएं और पेश करें।
  • Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें
  • Web Title:achari 

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...