Monday, 3 September 2018

सलमान खान से अजय देवगन तक, A लिस्टर स्टार्स को डांस सिखाने वाले गणेश आचार्य को मिली जान से मारने की धमकी


सलमान खान से अजय देवगन तक, A लिस्टर स्टार्स को डांस सिखाने वाले गणेश आचार्य को मिली जान से मारने की धमकी

सलमान खान से अजय देवगन तक, A लिस्टर स्टार्स को डांस सिखाने वाले गणेश आचार्य को मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई.सलमान, शाहरुख, अजय देवगन, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर जैसे A लिस्टर स्टार्स को डांस सिखाने वाले और इंडस्ट्री में लगभग 2 दशक से एक्टिव कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को जान से मारने की धमकी मिली है। इसकी शिकायत गणेश ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में कराई है। गणेश आचार्य का कहना है कि फेडरेशन ऑफ सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के दो लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। दरअसल गणेश ने उन डांसर्स का सपोर्ट किया था जो फेडरेशन के खिलाफ फीस और भत्ता न दिए जाने के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे थे। इसी सिलसिले में उन्हें अब धमकियां मिल रही हैं। कभी 200 किलो के थे गणेश...
- गणेश आचार्य ने पिछले साल फैट टू फिट लुक में आकर सबको चौंका दिया था। उन्हें अपना वजन 20-30 नहीं, बल्कि 85 किलो कम किया था।
- कोरियोग्राफर गणेश का वजन कभी 200 किलो तक बढ़ गया था। 85 किलो वजन घटाने वाले गणेश ने बताया था, "पिछले एक साल से मैं अपनी बॉडी पर ध्यान दे रहा हूं। पहले मेरे वजन 150-60 था, लेकिन फिल्म 'हे ब्रो' (2015) के दौरान मैंने 30 से 40 KG वजन बढ़ा लिया था"
- "वजन बढ़ने के बाद मैं पूरा 200 KG के करीब पहुंच गया था और अब मैं वही वेट उतार रहा ​हूं। पिछले एक साल से वर्कआउट करने के बाद में अब जाकर इतना वजन कम कर सका हूं।"
- बकौल गणेश, "जब मेरा वजन इतना ज्यादा था, तब भी मैं डांस करता था। लेकिन तब और अब में फर्क इतना है कि मेरी डांस करने की ऊर्जा अब डबल हो गई है।"

इन फिल्मों के गाने कोरियोग्राफ कर चुके गणेश
- गणेश को 'भाग मिल्खा भाग' फिल्म के गाने 'हवन करेंगे' की कोरियोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। 
- गणेश अब तक 'बॉडीगार्ड', 'सिंघम', 'ABCD', 'बाजीराव मस्तानी', 'मैं तेरा हीरो', 'रामलीला', 'ये जवानी है दीवानी', 'चश्मे बद्दूर', 'दबंग-2', 'खिलाड़ी 786', 'सन ऑफ सरदार', 'ओह माय गॉड', 'अग्निपथ', 'एक्श्न रीप्ले', 'कूली नंबर-1', 'मिस्टर एंड मिसेस खिलाड़ी', 'घरवाली-बाहरवाली', 'बदमाश', 'जिद्दी', 'छोटे सरकार', 'सिर्फ तुम', 'वास्तव', 'मुन्ना माकइल', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'बाघी-2', 'पद्मावत', 'जुड़वां-2' जैसी कई फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...