Monday, 3 September 2018

कोल्ड्रिंक की कैन बराबर पैदा हुआ बच्चा, डॉक्टर्स ने मुश्किल से बचाई जान, बताई उसकी हालत की वजह

ब्रिटेन. ब्रिटेन में एक मां ने वहां के अबतक के सबसे छोटे बच्चे को जन्म दिया। इस बच्चे का जन्म के दौरान वजन महज 350 ग्राम था, जो एक कोका कोला की कोल्ड्रिंक के बराबर था। बच्चे की इस हालत से उसके पेरेंट्स काफी परेशान थे। जब बच्चा पेट मेंं था तभी डॉक्टर्स ने पेरेंट्स को बता दिया था कि वो बहुत ही ज्यादा छोटा है। इस वजह से छोट था बच्चा...


- डॉक्टर्स ने बताया कि प्रेग्नेंसी के कुछ ही हफ्तों बाद गर्भ में बच्चे का विकास रुक गया था। गर्भनाल से जरूरी पोषक तत्व बच्चे के शरीर में नहीं पहुंच रहे थे। इसी वजह से बच्चा छोटा ही रह गया था। डॉक्टर्स ने बताया कि उसकी मां ने भी प्रेग्नेंसी के दौरान किसी तरह की लापरवाही की थी, जो बच्चे पर भारी पड़ी। डॉक्टर्स ने कहा ये खानपान में किसी कमी या परहेज ना करने का नतीजा भी हो सकता है।

डॉक्टर्स ने कहा था, नहीं बचेगा बच्चा
- सोनोग्राफी देखकर डॉक्टर ने टेलर दंपति को साफ कह दिया कि वो बच्चे के जीवित रहने की उम्मीद नहीं कर सकते। बच्चे की मां ने कहा, '' हर टेस्ट के लिए जब हम डॉक्टर के पास जाते तो हमें बार-बार बताया जाता कि उसका बचना मुश्किल है। मुझे अबॉर्शन के लिए भी डॉक्टर्स ने पूछा, पर हमने ठाना कि हम ऐसा नहीं करेंगे। हम उसे इस धरती पर लाएंगे''।

जब हुआ बच्चे का जन्म
- डॉक्टर्स ने सी-सेक्शन सर्जरी कर 26 हफ्ते के प्रीमेच्योर बच्चे को बाहर निकाला। जिसके बाद डॉक्टर्स बच्चे को देख हैरान थे। एक सीनियर डॉक्टर ने कहा, "हमने जितना सोचा था, वो उससे भी ज्यादा छोटा था। हमें लगा कि उसक वजन कम से कम आधा किलो होगा, पर वो 350 ग्राम का था। एक कोकाकोला कैन की तरह"।

ब्रिटेन में जीवित रहने वाला सबसे छोटा बच्चा
- डॉक्टर्स ने बताया कि उसकी नाजुक हालत देखकर हमें लगा नहीं था कि वो बच पाएगा। हमने जन्म के तुरंत बाद उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रख दिया। बच्चे के पिता ने कहा, मैं हैरान था वो मेरी हथेली बराबर था। हमें जन्म के बाद सिर्फ उसकी हथेली छूने दी गई। वो बहुत नाजुक था। 
- बच्चे की मां ने कहा, इतना नाजुक होने के बावजूद वो जिंदगी से हारा नहीं। वो लड़ता रहा। जन्म के बाद बच्चे को 6 महीने तक हॉस्पिटल में स्पेशल केयर में रखा गया, जिसके बाद पहली बार टेलर दंपति अपने बच्चे को घर ले जा पाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बच्चा ब्रिटेन में सबसे छोटा होने के बावजूत जीवित रहने वाला पहला बच्चा है।
UKs smallest baby born weighing same as can of Coke, Doctor Told Shocking Reason Behind IT
UKs smallest baby born weighing same as can of Coke, Doctor Told Shocking Reason Behind IT
UKs smallest baby born weighing same as can of Coke, Doctor Told Shocking Reason Behind IT
next

No comments:

Post a Comment

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध

Pitru Paksh 2018: पितृ पक्ष कल से शुरू, जान लें कैसे करें श्राद्ध सूर्यकांत द्विवेदी,मुरादाबाद Last updated: Sun, 23 Sep 201...